दिवाली पर बिक रही है सोने की मिठाई, एक पीस की कीमत 600 रुपये; जानिए क्या है इसकी खासियत…

gold-sweet

यूं तो कोई भी त्यौहार मिठाई के बगैर पूरा नहीं होता मगर दीपावली की बात ही अलग है। शहर में मिठाई की तमाम छोटी-बड़ी दुकानें सज चुकी हैं। दिवाली पर बाजार में तीन सौ से लेकर 30 हजार रुपए प्रति किलो तक की मिठाई उपलब्ध हैं।

जी हां! बाजार में 30 हजार रुपये की मिठाई भी उपलब्ध है। ताज नगरी आगरा में अबकी बार दीपावली पर 30 हजार रुपये किलो बिकने वाली सोने की मिठाई का जबरदस्त क्रेज है। इसकी कीमत तीस हजार रुपये प्रति किलो है। एक पीस की कीमत 600 रुपये है।

gold-sweet-2

बाजार में आते ही सोने वाली मिठाई घर-घर चर्चा का विषय बन गई है। सोने वाली मिठाई में केसर का पेस्ट और सोने का वर्क लगा है। ड्राई फ्रूट, केसर और सोने के वर्क से बनी मिठाई के दो प्रारूप बाजार में उपलब्ध हैं। सोने का पेड़ा और सोने के कलश के रूप में यह मिठाई उपलब्ध है।

मिठाई बनाने वाले उमेश गुप्ता का कहना है कि कि दुकान में बड़ी संख्या में लोग गोल्डन मिठाई को खरीदने आ रहे हैं और वह खुश हैं कि दिवाली पर लोगों को उनका नया प्रयोग पसंद आ रहा है और सोने के मिश्रण से बने पेडा और कलश खरीद रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें कैसा बन रहा है दिल्ली में अयोध्या जैसा ‘राम मंदिर’ जहां केजरीवाल करेंगे दिवाली पूजा

यह भी पढ़ें: कुत्तों की पूजा कर यहां मनाई जाती है अनोखी दिवाली, जमकर दी जाती है दावत, जानिए इसके पीछे की वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)