गोडसे की मूर्ति जब्त और कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार, तनाव का माहौल
पुलिस ने हिंदू महासभा के ऑफिस में पहुंच कर नाथू राम गोडसे की मूर्ति(statue) को हटा कर जब्त कर लिया। ऑफिस में मंदिर बना कर नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित करने के बाद से माहौल लगातार गर्माता जा रहा था। कांग्रेस ने मूर्ति हटाने के लिए पुलिस, प्रशासन और हिंदू महासभा को मंगलवार शाम तक का वक्त दिया था, लेकिन हिंदू महासभा ने मूर्ति हटाने से इनकार करते हुए प्रशासन के नोटिस का जवाब दे दिया था। शाम को ADM ने कोतवाली TI को गोडसे मूर्ति हटाने के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया और इसके हिंदू महासभा को 1 घंटे का अलटीमेटम दिया था।
Also Read: प्रॉपर्टी को आधार से लिंक करना होगा अनिवार्य :मोदी सरकार
जानिए पूरा मामला
महात्मा गांधी की हत्या के आरोप में 15 नवंबर 1949 को नाथूराम गोडसे को फांसी हुई थी। इसलिए हिंदू महासभा ने बीते 15 नवंबर को बलिदान दिवस मनाते हुए ऑफिस में ही नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी।इस पर कांग्रेस ने विरोध जताते हुए प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया और मूर्ति नहीं हटाए जाने पर खुद ये काम करने की धमकी भी दी थी। प्रशासन ने भी हिंदू महासभा को नोटिस देते हुए 5 दिन के अंदर जवाब देने और गोडसे मूर्ति हटाने के लिए कहा था।
Also Read: जेटली पलटवारः 2011 में भी हुआ था ऐसा, अतीत को करें याद
ताला तोड़ मूर्ति की जब्त
मंगलवार को कांग्रेस का अल्टीमेटम खत्म हो रहा था, और कांग्रेस ने अपनी चेतावनी दोहराते हुए प्रशासन के कार्रवाई न करने पर मूर्ति हटाने के लिए आंदोलन की घोषणा कर दी थी। हिंदू महासभा ने मूर्ति हटाने से इनकार करते हुए मंगलवार को ADM को प्रसासन के नोटिस का जवाब दे दिया था, लेकिन ADM ने हिंदू महासभा को 1 घंटे के अंंदर मूर्ति हटाने का अल्टीमेटम देते हुए पुलिस को इसके बाद मूर्ति हटाने की कार्रवाई का निर्देश दिया। ऑफिस का ताला तोड़ उठाई गोडसे की मूर्ति और जब्त कर ली
Also Read: पंचकूला में हिंसा भड़काने वाला आरोपी पवन इंसा गिरफ्तार
इलाके में तनाव का माहौल
मंगलवार शाम भारी पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली पुलिस थाने के TI दामोदर गुप्ता पहुंचे और हिंदू महासभा के ऑफिस का ताला तोड़ कर वहां से नाथूराम गोडसे की मूर्ति को हटाया और जब्त कर लिया। पुलिस कार्रवाई के बाद से महासभा समर्थकों ने दौलतगंज में तोड़फोड़ और हंगामा शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने 5-6 महासभा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस फोर्स तैनात है।
साभार: (www.dainkbhaskar.com)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)