जिम्मेदार हुई बकरियां, ट्रेन में टिकट के साथ कर रही थी सफर, वीडियो वायरल …
यूं तो इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है, ऐसे ही इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो देशवासियों को जिम्मेदारी का सबक दे रहा है । जहां एक तरफ लोग चंद पैसे बचाने के लिए सरकारी यातायात में टिकट लेने से बचते नजर आते है। वही इस वीडियो में दो बकरियों का भी टिकट दिखाया जा रहा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की बकरियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास है। लेकिन अब मन में उठने वाला सवाल यह है कि, बकरियों का टिकट का किस्सा आखिर है क्या ?तो आइए जानते है क्या है पूरे वीडियो का सच …
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 22 सेकंड के वीडियो में एक महिला ट्रेन में सफर कर रही है। ऐसे में जब टीटीई टिकट चेक करने के लिए ट्रेन में चढता है तो, टीटीई वहां आता है और महिला से टिकट दिखाने को कहता है। इसके बाद टीटीई यूं ही महिला से पूछ लेता है कि बकरियों का टिकट कहां है. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला ने तीनों बकरियों का भी टिकट लिया था। यह बात जब टीटीई को पता चलती है तो वह भी महिला की ईमानदारी पर मुस्कुरा देता है। आप भी देखे ये प्यारा वीडियो ….
also read : परिणीति-राघव की शादी इंतजार खत्म, इस तारीख को लेंगे फेरे, पढें सारी डिटेल्स..
11लाख से ज्यादा लोग देख चुके है वीडियो
यह वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर यूजर डी प्रशांत नायर के अकाउंट से साझा किया गया है। उन्होने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, यह अमृतकाल भारत है। जहां लोग मुफ्त चीजें नहीं चाहते, बल्कि वे अवसर, बुनियादी ढांचा और स्थिरता चाहते हैं। ये महिला अपनी बकरी को ट्रेन में ले जा रही है..और उसने अपनी बकरी के लिए टिकट खरीदा ।
This is the #AmritKaal Bharat.
Where people don't want freebies, but they want opportunities, infrastructure, and stability.This lady is taking her goat on the train..and she bought a ticket for her goat.
Look at her pride in her own honesty when she replies to the ticket… pic.twitter.com/5ivfTqlXN5— D Prasanth Nair (@DPrasanthNair) September 6, 2023
जब वह टिकट इकट्ठा करने वाले अधिकारी को जवाब देती है तो अपनी ईमानदारी देखिए।’ वे बताते है कि, उन्हे ये वीडियो वॉट्सऐप पर मिला था । जिसके बाद उन्होने यह वीडियो कैप्शन के साथ X पर साझा कर दिया। जिसके बाद इस वीडियो को लोग बड़ी संख्या में पसंद कर रहे है। इस वीडियो पर कुछ ही घंटो में 11लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है ।
यूजर्स ने दिया ये रिेएक्शन
इस वीडियो वायरल होने के साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है, महिला के लिए बकरियां केवल जानवर नहीं बल्कि उसके परिवार के सदस्य जैसी हैं, कोई भी अपने परिवार के साथ ऐसे ही बर्ताव करेगा। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, महिला की सोच को सलाम. क्या मानसिकता है. महिला से सीखने के लिए काफी कुछ है।
पालतू जानवर को सफर कराने को लेकर क्या कहता है रेलवे
बीते कुछ समय पहले तक रेलवे पालतू जानवर को सफर कराने की अनुमति प्रदान नहीं करता था । लेकिन अब इस नियम में बदलाव करते हुए रेलवे ने पालतू जानवर को साथ ले जाने की अनुमति प्रदान कर दी है, ऐसे में भी आप पैसेंजर बोगी में जानवर को साथ नहीं ले जा सकते है। उसके लिए आपको अपने जानवर के सामान डिब्बे में रखना होता है।
इसके लिए यात्री पार्सल बुकिंग काउंटर से पालतू जानवर का टिकट बुक करा सकते है, साथ ही यात्रियों को अपने पालतू जानवरों के लिए द्वितीय श्रेणी का सामान टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा उन्हें फिलहाल ब्रेक वैन में अपने प्यारे पालतू जानवर को एक बॉक्स में ले जाने की इजाजत है और यह नियम हाथियों, जानवरों और पक्षियों के परिवहन के संबंध में रेलवे के कुछ नियम हैं। उससे अलग घरेलू जानवर जैसे बिल्लियां, कुत्ते संबंधित कोच में अपने मालिक के साथ यात्रा कर सकते हैं।
also read : LG ने थामा Meta का हाथ, जल्द लॉन्च करेंगे Apple Vision Pro जैसी सस्ती डिवाइस
कैसे तय होता है किराया
अभी यात्रियों को एसी फर्स्ट क्लास की दो या चार बर्थ फुल कूप बुक करानी होती है। इसकी लागत बहुत बड़ी है। यदि कुत्ते को डॉग बॉक्स में ले जाया जाता है, तो ट्रेन में प्रचलित सामान दरों के अनुसार शुल्क लिया जाएगा।
आज के टाइम में प्रति कुत्ते के हिसाब से 30 किलो शुल्क लिया जाता है। लेकिन एसी फर्स्ट क्लास कोच में कुत्तों को ले जाने के लिए 60 किलो का शुल्क देना पड़ता था। लेकिन एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास में पालतू जानवर प्रतिबंधित हैं।