घुमक्कड़ों ! हो जाओ तैयार, खुल गया गोवा, बस इन बातों का रखना ख्याल
पर्यटकों का इस्तकबाल करने के लिए गोवा एक बार फिर से तैयार है। समुद्र तटीय इस राज्य में सरकार ने शुक्रवार से पर्यटन की अनुमति दे दी है। इसका ऐलान राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को किया।
मालूम हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यहां मार्च से लॉकडाउन था और पर्यटन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। पर्यटन मंत्री मनोहर मनोहर अजगांवकर ने बताया कि पर्यटन गतिविधियों को फिर से शुरू करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान लिया गया।
इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि पर्यटकों को अपने कोविड-19 नकारात्मक स्थिति से संबंधित प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा या फिर राज्य की सीमा पर कोरोना टेस्ट करना होगा। जांच का परिणाम आने तक उन्हें राज्य की ओर से संचालित केंद्र में क्वारंटीन रहना होगा।
बता दें कि मुख्य रूप से पर्यटन पर ही निर्भर गोवा में 250 होटलों को हाल ही में दोबारा खुलने की अनुमति दी गई है। राज्य सरकार ने इन होटल से कहा है कि वह जारी की गई मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सेवाएं संचालित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गोवा में कोरोना के 33 नहीं, केवल 3 मरीज : स्वास्थ्य मंत्री
यह भी पढ़ें: गोवा में शैम्पू जैसी चीज़ों के लिए हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]