IRCTC की जबरदस्त स्कीम, मुफ्त में टिकट और 10000 रुपए तक कैश बैक पाएं

0

अगर आप ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते हैं तो IRCTC आपके लिए एक जबरदस्त स्कीम लेकर आई है। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको अपने IRCTC अकाउंट से आधार नंबर को लिंक करना होगा। ऐसा करते ही आप 10,000 रुपए कैश बैक या मुफ्त में टिकट बुक करने का मौका पा सकते हैं।

also read : DJ की आवाज से परेशान हुए उद्धव, सील हुआ रिजॉर्ट

इतना ही नहीं, IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करते ही आप हर महीने छह के बजाय 12 टिकट बुक कर पाएंगे। ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग और IRCTC अकाउंट रखने वाले शख्स की पुष्टि के लिए भारतीय रेलवे ने यह स्कीम शुरू की है। यह स्कीम लकी ड्रॉ पर आधारित है।

ऐसे करें IRCTC अकाउंट से आधार लिंक

सबसे पहले आप अपना IRCTC अकाउंट लॉगिन करें। IRCTC का पेज लॉगिन होते ही आप आप MY Profile पर जाएं, यहां सबसे अंतिम ऑप्शन Aadhar KYC पर क्लिक करें। इसके बाद पेज पर खुलने वाले कॉलम में अपना Aadhar नंबर डालें। Submit करते ही आधार से लिंक आपके मोबाइल नंबर पर verify code आएगा। verify code डालते ही आपके IRCTC अकाउंट से आपका आधार लिंक हो जाएगा।

also read : हिमाचल प्रदेश के 13वें मुख्‍यमंत्री बने जयराम ठाकुर, 11 मंत्रियों के साथ ली शपथ

अब आप आप दोबारा MY Profile के टैब में Profile Update ऑप्शन पर जाएं, यहां आप देख पाएंगे कि आपके IRCTC अकाउंट से आधार नंबर लिंक हो चुका है। रेलवे के इस लकी ड्रॉ स्कीम का लाभ हर महीने 5 लोगों को मिलेगा। लकी ड्रॉ जीतने वालों को न सिर्फ 10,000 रुपए इनाम दिया जाएगा, बल्कि उन्होंने टिकट बुक करने पर जो खर्च किया है, वह पूरा किराया भी लौटाया जाएगा।

जिन्होंने IRCTC में ई वॉलेट अकाउंट बना रखा है…

हालांकि इसके लिए जरूरी है कि IRCTC प्रोफाइल में आपका जो नाम है, टिकट पर भी वही नाम होना चाहिए। लकी ड्रॉ स्कीम में जीतने वालों की जानकारी न सिर्फ IRCTC वेबसाइट पर भी डालेगा और विजेता के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी भेजेगा। यह स्कीम दिसंबर से शुरू हो गई है और अगले 6 महीनों तक चलेगी। इस स्कीम लाभ उन लोगों को ही मिल पाएगा जिन्होंने IRCTC में ई वॉलेट अकाउंट बना रखा है।

(साभार-जीन्यूज)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More