…जब हरे रंग की लुंगी पहने दाढ़ी रख कर जॉर्ज फर्नांडिस के सुरक्षा गार्ड बने थे मोदी

0

पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की आयु में निधन हो गया। जॉर्ज फर्नांडिस अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में  रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस का 88 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। ट्रेड यूनियन से सिसायत में आए फर्नांडिस ने आपातकाल के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाले नेताओं में एक थे। इस दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए वह वेष बदलकर जगह-जगह छुपते रहे।

इंदिरा गांधी सरकार की सिफारिश पर देश में 25 जून 1975 को आपातकाल लगा दिया गया था। आपातकाल के दौरान देश के कई जाने-माने नेताओं की गिरफ्तारी की जा रही थी। इसके चलते कई बड़े नेताओं को अंडरग्राउंड तक होना पड़ा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए कई नेता वेश बदलकर रहा करते थे। इन नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक थे। आपातकाल के दौरान नरेंद्र मोदी को गुजरात में लोक संघर्ष समिति का महासचिव बनाया गया था। उस दौरान उनका काम नेताओं और कार्यकर्ताओं की मदद करना था।

Also Read :  मैं पहला मुसलमान जो राम मंदिर निर्माण संघर्ष में जेल जाएगा : रिजवी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि आपातकाल के दौरा मोदी वेष बदलते रहे और अपना छद्म नाम रख लिया। उन्होंने साथ ही बताया कि इमरजेंसी के दौरान उन्होंने हरे रंग की लुंगी पहने दाढ़ी वाले फायर ब्रांड नेता जॉर्ज फर्नांडिस के सुरक्षा गार्ड का दायित्‍व निभाया। उनके मुताबिक, सुरक्षा गार्ड की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्‍होंने जॉर्ज फर्नांडिस से बहुत कुछ सीखा।

पीएम मोदी ने माना कि आपातकाल के दौरान उन्‍हें कई बड़े नेताओं से मिलने का मौका मिला। इस दौरान मादी ने भारतीय मजदूर संघ के संस्‍थापक दत्‍तोपंत थेगड़ी से नजदीकी हासिल की।अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में 1998 से 2004 के बीच जॉर्ज फर्नांडिस रक्षा मंत्री रहे। वर्ष 2004 में ताबूत घोटाला सामने आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। बाद में दो अलग-अलग कमिशन ऑफ इन्क्वायरी में उन्हें दोषमुक्त करार दिया गया था।

राज्यसभा सांसद के तौर पर संसद में उनका आखिरी कार्यकाल अगस्त 2009 से जुलाई 2010 तक था। मूल रूप से मंगलुरु के रहने वाले जॉर्ज फर्नांडिस ने समता पार्टी की स्थापना की थी। वह आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले योद्धा और सिविल राइट्स एक्टिविस्ट के तौर पर चर्चित हुए थे। वह 1977 से 1980 के बीच मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली जनता पार्टी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More