गैंगरेप पीड़िता ने परिवार संग विधानसभा के सामने की किया आत्मदाह का प्रयास
उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावें कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, उत्पीड़न, बलात्कार जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिसके कारण प्रदेश की महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। वहीं जिन महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं होती हैं, वह महिलाएं सालों-साल न्याय की आस में दर-दर की ठोकर खाने के लिए भटकती रहती हैं।
पुलिस ने सभी को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी
राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा के सामने उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गैंगरेप पीड़िता पूरे परिवार सहित आत्मदाह करने पहुंच गई। इससे पहले की परिवार आत्मदाह कर पाता, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने सभी को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Also Read : भाजपा के ‘मुरलीधर’ अखिलेश पर पड़ेंगे भारी !
जानकारी के मुताबिक, मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र का है, जहां शनिवार सुबह न्याय की आस में भटक रही करनैलगंज की गैंगरेप पीड़िता न्याय न मिलने से अपने परिवार के साथ लखनऊ स्थित विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया।
पत्रकारों और नेताओं को भी गालियां देते हैं…
पीड़िता का आरोप है कि गांव के दबंगो ने उसका सामूहिक बलात्कार किया गया है। पीड़िता ने बताया कि लगभग दो महीने से थाने के चक्कर लगा रही है और न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन दबंगो के साथ मिलकर करनैलगंज इंस्पेक्टर अजीत सिंह लगातार धमकियां दे रहे हैं और पत्रकारों और नेताओं को भी गालियां देते हैं। जिसकी रिकॉर्डिंग भी पीड़िता के पास है।
पीड़िता के पति ने बताया कि वह न्याय की आस लेकर शासन-प्रशासन के चक्कर लगा कर थक चुका है, इसलिए शनिवार को पूरे परिवार के साथ विधानसभा पर आत्मदाह करने आया था।
पीड़िता के पति ने कहा एक ओर मुख्यमंत्री जी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की बात करते हैं तो दूसरी ओर उनकी पुलिस महिला को न्याय दिलाने की जगह धमकियां दे रही है। ये कैसी व्यवस्था है कि अपराधी मुझ पर ताव देते हुए खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित न्याय की आस में आत्मदाह कर रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि विधानसभा के सामने आत्मदाह करने वालों को न्याय मिलेगा या फिर केवल आश्वाशन मिलेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)