अयोध्या में शुरू हुई भरतकुंड आरती
गंगा और सरयू आरती की तर्ज पर भगवान श्रीराम के अनुज भरत की तपोस्थली भरतकुंड यानि नंदीग्राम में भी आरती शुरू हो गई है. भरत की तपोस्थली भरतकुण्ड के लिए गुरुवार का दिन यादगार बन गया। काफी दिनों से चल रहे प्रयास को मूर्त रूप दे दिया गया। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने 5100 दीपों से महाआरती कर नित्य की आरती के कार्यक्रम का श्रीगणोश किया। महाआरती के पहले नन्दीग्राम पंचायत की ओर से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। हरिद्वार, काशी और अयोध्या की तरह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भरतकुण्ड पर भी अब रोज महाआरती होगी।
Also Read: राहुल गांधी का नया पोस्टर जमकर धूम मचा रहा सोशल मीडिया में…
अधिकारियों ने सरोवर में की 5100 दीपों से आरती
इस योजना की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। इसकी व्यवस्था अभी नंदीग्राम के प्रधान स्वयं कर रहे हैं। पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को जिलाधिकारी डॉ. अनिल पाठक ने महाआरती का शुभारम्भ किया। उनके पहुंचने पर पहले अयोध्या के मधुकरी सन्त मिथिला बिहारी दास ने भजन की प्रस्तुति की। इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. अनिल पाठक व सीडीओ रवीश गुप्त सहित कई अधिकारियों ने सरोवर की 5100 दीपों से आरती की।
Also Read: एक्टर पीयूष अपराधी साबित हो सकते हैं, बलात्कार की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
डीएम ने मागी भी के जीवन में खुशहाली
महाआरती के बाद डीएम ने कहा कि हमारा यह सौभाग्य है कि भरत जैसे तपस्वी और त्यागी के पावन स्थल पर महाआरती करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि हम लोग भरत की प्रेरणा से इस समाज में जमीन और धन के लिए हो रहे भाई-भाई के विवाद को खत्म कर सकते हैं। योगिराज भरत की प्रेरणा हम लोगों के जीवन में खुशहाली ला सकती है।