इंटर स्टेट शराब तस्करों का गिरोह हुआ डिकोड
10 लाख रुपए की 143 पेटी शराब बरामद
वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर मलदहिया में एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरप्रांतीय शराब के तस्करों के गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 10 लाख रुपए की मूल्य की 143 पेटी शराब, 4.70 लाख रुपए नगद, 2 चार पहिया वाहन, 4 मोबाइल फोन भी बरामद किया। मुखबीरों से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ वाराणसी और सिगरा पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन में चारों तस्करों को गिरफ्तार किया। ये सभी तस्कर कूरियर के माध्यम से अंग्रेजी शराब बिहार भेजने की फिराक में थे। वाराणसी में शराब तस्करों के खिलाफ एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
also read : क्या है G20 मोबाइल ऐप, क्यों दे रहे पीएम मोदी इसको डाउनलोड करने की सलाह …
ज्वॉइंट ऑपरेशन में दबोचे गए 4 तस्कर
एसटीएफ द्वारा जारी किए गए प्रेस नेट के अनुसार बिहार में शराबबंदी होने के चलते चंदौली के रास्ते अवैध रुप से बिहार में शराब की सप्लाई किया जाता है। शराब तस्कर बड़ी ही चालाकी से अपने कार्यों को अंजाम देते हैं। एसटीएफ की वाराणसी की टीम के मुखबीरों से सूचना मिली की वाराणसी के सुभाष नगर, मलदहिया के पास 4 शराब तस्कर 143 पेटी शराब कूरियर के माध्यम से बिहार भेजने की फिराक में हैं। मुखबिरों से मिली सटीक सूचना के आधार पर एसटीएफ और सिगरा पुलिस ने ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाकर चारों तस्करों को दबोच लिया। तस्करों के पास से 2 मैजिक में शराब पैककर कूरियर के माध्यम से बिहार भेजा जा रहा था। मौके से पकड़े गए शऱाब तस्कर बृजेश सेठ, रतन कुमार, चंदौली चकिया के अरविंद जायसवाल, गाजीपुर खानपुर के मोनू को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से गाड़ी में लोड किया गया 143 पेटी शराब मौके से पकड़ा गया साथ ही 4.70 लाख रुपये नकद भी बरामद किया गया
चंदौली के रास्ते होती है शराब की तस्करी
बिहार में शराबबंदी के चलते हरियाणा, राजस्थान समेत यूपी के सीमापवर्ती जनपदों से तस्करी के अलग-अलग तकनीक लगाकर शराब की तस्करी की जाती है। एसटीएफ की टीम द्वारा सिर्फ कोरियर करने वाले छोटे तस्करों को ही अपनी गिरफ्त में लेती है पर्दे के पिछे से काम करने वाले बड़े और सपेदपोश लोगों तक इनके हाथ नहीं पहुंच पाते हैं। शराब तस्करी को रोकने के लिए समय समय पर आबकारी विभाग की तरफ से ऑपरेशन चलाए जाते हैं लेकिन ढुलमुल रवैए के कारण शराब तस्करों की चांदी रहती है नये-नये तरीके इजाद कर शराब तस्कर आसानी से शराब बिहार पहुंचा देते हैं। चंदौली जनपद के रास्ते से आसानी से शराब तस्कर बिहार की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। हालांकि चंदौली पुलिस कई बार ऑपरेशन चलाकर शराब तस्करों के सिंडिकेट तोड़ने का भरसक प्रयास करती है लेकिन शराब तस्करों पर पूरी तरीके से लगाम नहीं लगा पाती है।
also read : 10वीं पास अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, बिहार तकनीकी सेवा आयोग जारी ड्राइवर की भर्ती, ऐसे करें आवेदन