क्या है G20 मोबाइल ऐप, क्यों दे रहे पीएम मोदी इसको डाउनलोड करने की सलाह …

0

G20 मोबाइल ऐप ….जिसे अभी हाल ही में लांच किया गया है और इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री तक ने इस ऐप को फोन ने डाउनलोड करने की सलाह दे डाली है। लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि, आखिर है क्या इस ऐप में और ये हमारे लिए क्यों जरूरी है।दरअसल, इस साल के G20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है, ऐसे में G20 सम्मेलन से जुडी सारी जानकारी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए इस ऐप को लांच किया गया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की तरफ से यातायात के मद्दे नजर MapmyIndia ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी है।

किसने तैयार किया ये ऐप

G20 मोबाइल ऐप को भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर ने बनाया है। ऐप को अब तक करीब 10 हजार से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप पर जी20 समिट के वेन्यू टूर, नेविगेशन समेत जी20 के बारे में हर एक जानकारी मौजूद है।

also read : जन्माष्टमी के अवसर करें ये विशेष उपाय, बदल जाएंगी आपकी की तकदीर ….

ऐसे करें डाउनलोड

G20 मोबाइल ऐप एंड्रॉयड डिवाइसेज और आईफोन दोनों के लिए लॉन्च हुआ है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर और आईफोन यूजर्स को ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाने के बाद G20 India लिखकर सर्च करना होगा और G20 के लोगो वाला ऐप सबसे ऊपर ही दिख जाएगा। इसे मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स की ओर से डिवेलप किया गया है।

कैसे करें इस्तेमाल

-ऐप एंड्रॉइड के साथ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यूजर्स ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
-एक बार ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे लॉगिन और रजिस्टर्ड करना होगा।
-आप खुद को मीडिया या फिर मीटिंग और डेलीगेट के तौर पर रिजस्टर्ड कर सकते हैं।
-मीडिया -के लिए 3 अगस्त 2023 से अप्लाई किया जा सकता है।
-इसके लिए आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
-बता दें कि यह ऐप आम पब्लिक के लिए नहीं है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More