वाराणसीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर एनएसयूआई बीएचयू द्वारा एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बीएचयू स्थित मधुबन पार्क में आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया. इसके बाद वहां उपस्थित सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर गांधी जी को नमन किया.
गांधी जी के योगदानों को कैनवास पर उतारा
प्रतिभागियों ने कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के योगदानों को पेंटिंग के माध्यम से कैनवास पर उतारा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस से पहले 27 तथा 28 जनवरी को एनएसयूआई बीएचयू ने क्रमशः भाषण, काव्य तथा संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया था.
आज उनकी शहादत दिवस के अवसर पर पेंटिंग सहित इन सभी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया, बीएचयू के दृश्यकला संकाय के प्रोफेसर डॉ साहेब राम टुडू और शोध छात्र उमेश कुमार ने पेंटिंग्स का मूल्यांकन किया.
भारतीय जनमानस की हृदय भावना को समझते थे गांधीजी
इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय जी ने गांधीवादी मूल्यों पर जोर डालते हुए कहा कि गांधीजी भारतीय जनमानस की हृदय भावना को समझते थे. बापू के एक हाथ में लाठी और दूसरी हाथ में श्रीमद्भागवतगीता रहती थी. विदेशों में आज भी भारत को गांधी और बुद्ध के देश से जाना जाता है. यह इस बात को इंगित करता है कि भारत की वैचारिक आत्मा सत्य और अहिंसा के मूल्यों पर टिकी हुई है.
ALSO READ : महाकुंभ में फिर आग लगने से कई पंडाल जले, जनहानि नहीं…
इनकी रही विशेष उपस्थिति…
इस मौके पर विशेष रूप से प्रो० एन०के० दुबे, विनोद जी, विनय शंकर राय मुन्ना, डॉ० हरेराम प्रजापति, डॉ० धनंजय सुग्गू, विहाग वैभव, ओम शुक्ला, डॉ० प्रीतम सिंह, डॉ० प्रतिमा गोंड, श्रद्धा राय ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किया. मंच का संचालन रोज़ मिश्रा ने किया, वंदना उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम के दौरान इकाई अध्यक्ष सुमन आनंद, अक्षय, अभिनव मणि त्रिपाठी, राणा रोहित, अभिषेक, कल्पना, रुचि, अर्पित, प्रियदर्शन मीणा, खुशी, जंग बहादुर, रेहान.
ALSO READ : दुष्कर्म मामले में कांग्रेस सांसद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आराधना, रिया, अमन, पल, आयुष सिंह,सत्यम, अंकित, संध्या, बबीता, अंजली, अमन, निशांत, अनुराग, प्रतीक, सम्मित, सत्यांश, रत्नेश, अश्वनी, अंकित, अंजली, गोपी, गुलशन, शाहिद, मनीष, विवेक, आनंद, निक्सन, विशाल गौरव, राजन, रवि, मनीष, गौतम, प्रिंस साहू, धर्मेंद्र पाल, राजीव नयन, जयप्रकाश, संजीत, दृष्टि, बबलू बिंद समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र तथा नागरिक समाज के लोग मौजूद रहे.