रो मत जोहरा ..तुम्हारे सपने मै पूरे करुंगा…

0

क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले दिनों शहीद हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा की मदद के लिए गंभीर पहल की है। उन्होंने जोहरा की पढ़ाई का ताउम्र खर्च उठाने का वादा किया है। मंगलवार को एक ट्वीट में गंभीर ने लिखा, ‘जोहरा प्लीज.. इन आंसुओं को जमीन पर मत गिरने दो।

read more :  योगी के कानों का कुंडल 20 ग्राम सोना तो माला…

पिता के श्रद्धांजलि समारोह में पहुंच गई थी…

शक है कि धरती मां शायद ही इस दर्द का बोझ उठा पाएं, तुम्हारे शहीद पिता को सलाम।’जोहरा के पिता 28 अगस्त को अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उसे अपने पिता की शहादत की खबर स्कूल में मिली थी और वह रोती-बिलखती अपने भाई-बहनों के साथ जिला पुलिस लाइन श्रीनगर में पिता के श्रद्धांजलि समारोह में पहुंच गई थी। पिता के जनाजे को देख रोती जोहरा की तस्वीर किसी ने सोशल मीडिया पर जारी कर दी।

read more :  ‘शिक्षक दिवस’ पर प्रधानाध्यापकों का हुआ ‘सम्मान’

तुम्हारी शिक्षा के लिए ताउम्र मदद करता रहूंगा

इसके बाद से देशभर से लोग जोहरा के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इसी तस्वीर को देखकर अपने ट्वीट में गंभीर ने लिखा, ‘जोहरा, मैं लोरी गाकर तुम्हें सुला नहीं सकता, लेकिन मैं तुम्हारे सपनों को साकार करने में मदद करूंगा। तुम्हारी शिक्षा के लिए ताउम्र मदद करता रहूंगा।’ इससे पहले दक्षिण कश्मीर के डीआइजी एसपी पाणि ने जोहरा को सांत्वना देते हुए संदेश में लिखा था, ‘तुम बहुत छोटी हो, जो इस त्रसदी को समझ सको। याद रखो हम सभी एक परिवार हैं। तुम्हारी आंख का हर आंसू हमारे दिल को चीरता है।’ डीआइजी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

read more :  ‘रामगंगा’ की सेहत सुधारने में जुटीं गांव की ‘बेटियां’

…लिए हम उनके आभारी हैं

गंभीर इससे पहले छत्तीसगढ़ में अप्रैल में हुए नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने शहीद 25 जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिये वहन करने का एलान किया था। अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने के कारण देशवासियों के दिलों में बसने वाले गौतम इस समय भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में हालिया वर्षो में केकेआर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गौतम गंभीर ने मेरे और मेरे परिवार के प्रति जो सहानुभूति दिखाई है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More