गढ़चिरौली मुठभेड़, पुलिस ने 13 नक्सलियों को जंगल में किया ढ़ेर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सी-60 कमांडो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा किये गये इस एनकाउंटर में 13 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। ये नक्सलियों और पुलिसकर्मियों में ये मुठभेड़ गढ़चिरौली के एटापल्ली तहसील के पैदी कोटमी के जंगल में हुई। इस एनकाउंटर के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है और 13 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं।
ये भी पढ़ें..करीब 8000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना, चांदी के दाम भी गिरे
13 नक्सलियों के शव बरामद
बता दें कि C-60 कमांडो पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर गुरुवार देर रात जंगल में शुरू हुआ. कार्रवाई को अंजाम देने के लिए कमांडो पैदल ही जंगल के अंदर गए, जिससे नक्सलियों को उनके वहां होने की भनक तक नहीं लगी।
गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने बताया कि कम से कम 13 नक्सली पुलिस ऑपरेशन में मारे गए. गढ़चिरौली के जंगली एरिया एटापल्ली में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। पुलिस अभी भी जंगल में छानबीन कर रही है।