लॉकडाउन के दौरान मिमि ने साझा किया मजेदार पोस्ट
कोलकाता: बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री और सांसद मिमि चक्रवर्ती ने क्वॉरेंटाइन में रहते हुए इंस्टाग्राम पर एक बेहद ही मजेदार पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की है कि अगर सबकुछ सामान्य तो वह अभी क्या कर रही होतीं और फिलहाल वह क्या कर रही हैं। मिमि ने कई सारी तस्वीरें साझा की है। इनमें से एक कोलाज में उनकी दो तस्वीरें हैं, एक में वह अपने जिम में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘एक्सपेक्टेशन’ और वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने रसोईघर की सफाई करती हुई नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने ‘रिएलिटी’ कहा है।
यह भी पढ़ें : मंडियों में दिख रही है मनमानी तो दुकानों पर दिख रही है ‘सोशल डिस्टेंसिंग’
अभिनेत्री ने लिखा, “एक्सपेक्टेशन वर्सेज रिएलिटी। क्वॉरेंटाइन डेज।”
कोरोनावायरस महामारी के कारण देशभर में किए गए लॉकडाउन के चलते अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमि जिम में वर्कआउट करने नहीं जा पा रही हैं, नतीजतन वह घर की साफ-सफाई कर अपना समय काट रही हैं।
यह भी पढ़ें : …तो जल्द ‘कोरोना मुक्त’ होगी काशी, पूरी है तैयारी !
मिमि के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “घर में रहकर वर्कआउट कीजिए और एक फिट बॉडी बनाइए।” वहीं एक ने पूछा, “क्या आप दिल्ली में सांसद आवास में ठहरी हुई हैं?” ‘हॉट’ और ‘सेक्सी’ जैसे कई कमेंट्स के बीच एक फैन ने उन्हें यह तक सुझाव दे डाला कि यह उनके लिए बॉलीवुड में कदम रखने का एक अच्छा समय है।
यह भी पढ़ें : गोवा में कोरोना के 33 नहीं, केवल 3 मरीज : स्वास्थ्य मंत्री
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : विकास की राह पर खुश क्यों नहीं भारत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)