बॉक्स ऑफिस में जमकर धूम मचा रही हैं ‘फुकरे रिटर्न्स’
बॉलीवुड जगत में गोलमाल अगेन के बाद फुकरे रिटर्न्स ऐसी फ्रेंचाइजी बन गयी है, जिसे ओपनिंग में ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है, जिसके चलते अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा सकती है। 8 दिसंबर को रिलीज़ हुई फुकरे रिटर्न्स ने पहले दिन 8.10 करोड़ जमा किये हैं, जिसे बेहतरीन ओपनिंग माना जा रहा है। दिवाली पर रिलीज़ हुई गोलमाल अगेन ने पहले दिन लगभग 30 करोड़ जमा किये थे। इसके बाद रिलीज़ हुई किसी फ़िल्म की ओपनिंग अच्छी नहीं रही।
Also Read: पद्मावती’ मामले में हाई कोर्ट ने जाहिर की नाराजगी
इस बीच अच्छी फ़िल्में नहीं हुईं रिलीज
ऐसा नहीं कि इस दौरान अच्छी फ़िल्में रिलीज़ नहीं हुईं, मगर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं हो सकीं। इरफ़ान ख़ान की क़रीब क़रीब सिंगल, राजकुमार राव की शादी में ज़रूर आना, विद्या बालन की तुम्हारी सुलु और सिद्धार्थ मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा की इत्तेफ़ाक़ जैसी फ़िल्में आयीं, मगर पहले दिन इनका बिज़नेस 5 करोड़ का आंकड़ा भी ना छू सका। पद्मावती की रिलीज़ स्थगित होने के बाद पहली दिसंबर को फिरंगी और तेरा इंतज़ार रिलीज़ हुईं, मगर इनके ओपनिंग कलेक्शन भी निराशाजनक ही रहे।
Also Read: इनसे मिलिए, ये हैं भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार
फुकरे रिटर्न्स ने लौटाई बॉक्स ऑफ़िस की रौनक़
फिरंगी को 2 करोड़ तो तेरा इंतज़ार को महज़ 50 लाख पहले दिन मिले। ऐसे में फुकरे रिटर्न्स के कलेक्शन ने बॉक्स ऑफ़िस की रौनक़ लौटा दी है। क्रिटिक्स ने इस फ़िल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है, मगर दर्शकों ने फ़िल्म को लेकर पॉजिटिव रवैया दिखाया है। इसके पीछे इसके प्रीक्वल फुकरे एक वड़ी वजह है। 2013 में रिलज़ हुई फुकरे ने 2.62 करोड़ की ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में 9.82 करोड़ जमा किये थे। फ़िल्म को दर्शकों को ख़ूब प्यार मिला, जिसकी बदौलत फुकरे हिट रही। पहली फ़िल्म की शोहरत ने फुकरे रिटर्न्स को बेहतर ओपनिंग दिलाने में मदद की है।
Also Read: यहां दुआओं में लोग मांगते हैं सिर्फ कब्रिस्तान, जानिए क्यों?
22 दिसंबर को आएगी ‘टाइगर ज़िंदा है’
अब अगली बड़ी रिलीज़ टाइगर ज़िंदा है, जो 22 दिसंबर को आ रही है। इत्तेफ़ाक़ से ये भी सीक्वल ही है। यानि फुकरे रिटर्न्स के पास खुलकर खेलने के लिए दो हफ़्ते हैं। कपिल शर्मा की फिरंगी की रफ़्तार धीमी हो चुकी है। ऐसे में टाइगर ज़िंदा है कि रिलीज़ तक फुकरे रिटर्न्स के चौके-छक्के रोकने के लिए कोई फील्डर नहीं है। मृगदीप सिंह लांबा निर्देशित फ़िल्म में पुल्कित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फ़ज़ल, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और रिचा चड्ढा लीड रोल्स में शामिल हैं।