फ्रांस के विदेश मंत्री ली सऊदी अरब पहुंचे
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन युवेस ली ड्रायन कतर संकट(Qatar crisis) को सुलझाने में मदद करने के प्रयास के तहत सऊदी अरब पहुंचे हैं। ली ड्रायन ने अपने सऊदी समकक्ष अदेल अल-जुबेर के साथ रविवार को एक संयुक्त प्रेस सम्मेलन में कहा, “फ्रांस उन प्रतिबंधों को जल्द से जल्द खत्म करने का आग्रह करता है जिसके कारण इन देशों से संबंध रखने वाले परिवार व छात्र अलग-अलग हो गए हैं।”
ली ड्रायन ने कतर के साथ कूटनीतिक संबंध तोड़ने वाले सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्र से वार्ता के माध्यम से इस संकट को सुलझाने का आग्रह किया।
रियाद की यात्रा के बाद ली ड्रायन मध्यस्थता का प्रयास करने के लिए कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात जाएंगे।
Also read : असम : बाढ़ के प्रकोप से 12 लाख लोग प्रभावित, 59 की मौत
इस दौरान अल-जुबेर ने दावा किया कि वह सबूत प्रदान कर सकते हैं कि कतर ने 2013 के रियाद समझौते और 2014 रियाद सप्लीमेंटरी एग्रीमेंट का उल्लंघन किया था, जिसका उद्देश्य खाड़ी देशों के बीच सहयोग बढ़ाना और एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप से बचना था।
उन्होंने कहा कि कतर को प्रासंगिक आतंकवाद-रोधी समझौतों को लागू करना चाहिए।
इन चार अरब देशों ने कतर पर कट्टरवाद और आतंकवाद के समर्थन का आरोप लगाते हुए 5 जून को अपने संबंध तोड़ दिए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)