फ्री इलाज और युवाओं को रोजगार… हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी…
सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर से पानी लेने का वादा
Hariyana: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. खासबात यह है कि इस बार पार्टी ने 40 पन्नों का घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें 25 लाख तक के इलाज से लेकर महिलाओं को 2 हजार रुपये महीने का वादा किया गया है. सबसे अहम् बात यह है कि किसानों के लिए सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर से पानी लेने का वादा किया गया है. इससे सात दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों के लिए सात गारंटियों की घोषणा की थी.
पार्टी ने किया किसान आयोग गठन का दावा…
बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सभी वर्गों पर ध्यान दिया है. पार्टी ने पिछली सरकार में अपने वादों को पूरा करने का दावा किया है. घोषणापत्र में सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार, और 25 लाख रुपये तक का फ्री इलाज, जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा, महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये की आर्थिक सहायता, किसान आयोग का गठन, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी और वंचितों को 100 गज का प्लाट देने की बात कही है.
जानें क्या है घोषणा पत्र में …
सभी वर्गों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
युवाओं को रोजगार
बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था- 25 लाख तक का मुफ्त ईलाज
महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये
किसान आयोग का गठन और MSP की गारंटी
पलायन रोकने के लिए विभाग का गठन
अल्पसंख्यक आयोग का गठन
वंचितों को 100 गज का प्लाट
हमे विश्वास, सभी को कांग्रेस पर भरोसा…
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि “हमने अभी घोषणापत्र जारी किया है और हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस सरकार बनाएगी. इस घोषणापत्र को नियमित रूप से देखा जाएगा और सभी वादों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि- एक मजबूत खेल नीति लाई जाएगी ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा सके.
OPS का भी किया वादा…
बता दें कि देश में हर राज्यों में उठ रही OPS की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी हरियाणा में ऑप्स बहाल करने की मांग को पूरा करने का वादा किया है. हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार के पैटर्न को दोहराते हुए कांग्रेस ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि अगर वह हरियाणा में सत्ता में आती है तो वह सात गारंटियों को पूरा करेगी. इतना ही नहीं जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है यहाँ ऑप्स को बहाल कर दिया गया है.
ALSO READ : फिर दिल्ली हैरान…पिता ने 4 बेटियों संग की आत्महत्या…
इन नेताओं की रही मौजूदगी …
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो बहुत ही मेहनत के साथ बना है. मैं मेनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन गीता भुक्कल जी समेत सभी साथियों को बधाई देता हूं. हमने मेनिफेस्टो बनाते समय काफी बातों का ख्याल रखा है और इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. इस खास अवसर पर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, अशोक गहलोत, भूपेंद्र हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.