अटल आवासीय विद्यालय की नि:शुल्क शिक्षा बनेगी गरीबों के लिए वरदान
वाराणसी : कोरोना ने हजारों लाखों बच्चोंं के सिर से उनके माता पिता का साया छीन लिया, ऐसे में उन बच्चोंं की परवरिश और पढ़ायी लिखायी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आयी। बहुत से बच्चे़ फीस न देने के चलते शिक्षा से वंचित रह गये, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भारत सरकार ने ऐसे बच्चोंे को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। अटल आवासीय विद्यालय के जरिये ऐसे बच्चों को पढ़ाने लिखाने की व्यीवस्थां अब सरकार की जिम्मेेदारी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्री मोदी की पहल पर उत्तकर प्रदेश में इस तरह के विद्यालय की शुरुआत की जा रही है। खुद पीएम मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में इस अटल आवासीय विद्यालय श्रृंखला का शुभारंभ करेंगे।
जानिए अटल आवासीय विद्यालय के बारे में क्यों खास है
अटल आवासीय विद्यालय पीएम मोदी का सपना था जो अब मुर्त रुप लेने जा रहा है सेवा सुशासन और गरीब कल्याण बीजेपी का एजेंडा भी है पीएम मोदी के द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अटल आवासीय विद्यालय का वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश में 18 जगहों पर एक साथ पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे।
वाराणसी में 80 छात्र छात्राओं का एडमिशन कर लिया गया है। अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत गरीब मजदूरों के 6 से 14 साल की उम्र के बच्चों को राज्य सरकार की तरफ से प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल और माध्यमिक स्कूल की गुणवत्तापरक शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए से 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय विद्यालय की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी। इन छात्रों के लिए शिक्षा और रहने-खाने की सुविधा नि:शुल्क होगी। सरकार की तरफ से बच्चों को खेलकूद एवं मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
स्कूल ड्रेस, पढ़ाई के लिए किताबें एवं सामग्री आदि से संबंधित सभी प्रकार के खर्चे का वहन उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा। श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना शुरू की गई है। जिनमें बच्चों को निःशुल्क आवास, वस्त्र, भोजन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल की तरह कार्य करेगा, जहां बच्चों को कैंपस में ही रहना होगा।
also read : इंग्लैंड में मैच से निलंबित हुए कप्तान चेतेश्वर पुजारा, जानें कब होगी वापसी
टीचर की भूमिका में नजर आए सीएम योगी
अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सीएम ने क्लास रुम में बच्चों से बातचीत करते हुए उनके पठन-पाठन के बारे मे जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने क्लास रूम में लगे डिजिटल साइन बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे शब्दों के बारे में भी बच्चों से पूछताछ कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। कक्षा में निरीक्षण के दौरान साइन बोर्ड पर मुख्यमंत्री एक अध्यापक की भूमिका में नजर आ रहे थे। उन्होंने विद्यालय की लाइब्रेरी और विद्यालय की डिजाइन का डेमो को भी देखा। इस दौरान सीएम ने पौधारोपण कर पर्यावरण का भी संदेश दिया। अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सीएम ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।