इंग्लैंड में मैच से निलंबित हुए कप्तान चेतेश्वर पुजारा, जानें कब होगी वापसी

0

भारतीय खिलाड़ी कप्तान चेतेश्वर पुजारा की मुश्किलें बढती नजर आ रही है। इन दिनों इंग्लैड के ससेक्स काउटी क्रिकेट क्लब में खेली जा रही काउंटी चैम्पियनशिप के एक मैच से निलंबित करने के साथ उनपर 12 अंकों का जुर्माना लगाया गया है। यह एक्शन ईसीबी द्वारा व्यावसायिक आचरण को लेकर बनाए गए नियमों के अनुरूप किया गया है । आपको बता दें कि, यह एक्शन ससेक्स को एक सीजन में चार निश्चित पेनल्टी मिलने के परिणामस्वरूप दंड के तौर पर लिया जाता है।

आखिर क्यों हुआ निलंबन?

ससेक्स की टीम को एक ही सीजन में 4 पेनल्टी मिली थीं। जैक कार्सन, टॉम हैन्स और एरी कारवेलस ने खराब व्यवहार किया था। इन तीनों खिलाड़ियों को अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं माना है। 4 पेनल्टी की वजह से ही ससेक्स के 12 अंक काट दिए गए और कप्तान चेतेश्वर पुजारा पर एक मैच का बैन लग गया है। अब ससेक्टस की टीम काउंटी चैंपियनशिप के अगले मैच में डर्बीशायर के खिलाफ पुजारा के बिना खेलेगी।

ससेक्स ने पहले शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद वॉर्सेस्टरशायर से 30 अंक पीछे हैं। सीजन में अभी ससेक्स के दो गेम बाकी हैं। इंग्लैंड लायंस के 22 साल के ऑफ स्पिनर जैक कार्सन से अंपायरों ने लीसेस्टरशायर की चौथी पारी में 499 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बात की थी, जब वह बेन कॉक्स को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे, जबकि बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन पूरा कर रहा था। फिर उनकी अंपायर्स से कुछ बात हुई।

also read : Horoscope 18 September 2023: इन राशियों की मजबूत होगी आर्थिक स्थिति, पढ़े आज राशिफल… 

ईसीबी ने जारी किया ये बयान

ईसीबी द्वारा दिये गये बयान में बताया गया कि, “13 सितंबर 2023 को लीसेस्टरशायर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में दो अतिरिक्त पेनल्टी प्वॉइंट्स प्राप्त करने के आधार पर ससेक्स सीसीसी अब एक सीजन में चार निश्चित दंड की सीमा को पूरा कर चुका है, इससे पहले इसी सीजन की चैम्पियनशिप में दो पेनल्टी प्वॉइंट्स प्राप्त हुए थे।” इसी वजह से कप्तान चेतेश्वर पुजारा एक मैच में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा ससेक्स ने कहा था, “टॉम हैन्स और जैक कार्सन को पिछले मैच में उनके आचरण के कारण टीम से बाहर रखा गया था।”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More