अटल आवासीय विद्यालय की नि:शुल्क शिक्षा बनेगी श्रमिकों के बच्चों के लिए वरदान

पीएम के विजन से ही अटल आवासीय विद्यालय ने लिया मूर्त रुप

0

वाराणसी। कोरोना ने हजारों लाखों बच्‍चों के सिर से उनके माता पिता का साया छीन लिया, ऐसे में उन बच्‍चों की परवरिश और पढ़ाई लिखायी एक बड़ी समस्‍या बनकर सामने आयी। बहुत से बच्‍चे फीस न देने के चलते शिक्षा से वंचित रह गये, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। भारत सरकार ने ऐसे बच्‍चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। अटल आवासीय विद्यालय के जरिये ऐसे बच्‍चों को पढ़ाने लिखाने की व्‍यवस्‍था अब सरकार की जिम्‍मेदारी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पहल पर उत्‍तर प्रदेश में इस तरह के विद्यालय की शुरुआत की जा रही है। खुद पीएम मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में इस अटल आवासीय विद्यालय श्रृंखला का शुभारंभ करेंगे।

जानिए अटल आवासीय विद्यालय के बारे में क्यों खास है

अटल आवासीय विद्यालय पीएम मोदी का सपना था जो अब मुर्त रुप लेने जा रहा है सेवा सुशासन और गरीब कल्याण बीजेपी का एजेंडा भी है अटल आवासीय विद्यालय का वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश में 18 जगहों पर एक साथ पीएम मोदी शुभारंभ करेंगे। वाराणसी में 80 छात्र छात्राओं का एडमिशन कर लिया गया है। अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत मजदूरों के 6 से 14 साल की उम्र के बच्चों को राज्य सरकार की तरफ से प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल और माध्यमिक स्कूल की गुणवत्तापरक शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए से 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय विद्यालय की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी। इन छात्रों के लिए शिक्षा और रहने-खाने की सुविधा नि:शुल्क होगी। सरकार की तरफ से बच्चों को खेलकूद एवं मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्कूल ड्रेस, पढ़ाई के लिए किताबें एवं सामग्री आदि से संबंधित सभी प्रकार के खर्चे का वहन उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा। श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना शुरू की गई है। जिनमें बच्चों को निःशुल्क आवास, वस्त्र, भोजन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल की तरह कार्य करेगा, जहां बच्चों को कैंपस में ही रहना होगा।

यूपी के 18 जिलों में होगी ओपनिंग

यूपी के 18 जिलों में होगी ओपनिंग वाराणसी, आजमगढ़, बस्ती, लखनऊ, अयोध्या, बुलंदशहर (मेरठ), गोंडा, गोरखपुर, ललितपुर (झांसी), प्रयागराज, सोनभद्र (मीरजापुर), मुजफ्फरनगर (सहारनपुर), बांदा, अलीगढ़, आगरा, कानपुर, बरेली और मुरादाबाद में आज अटल आवासीय स्कूल की कक्षाएं शुरू होंगी।

CBSE बोर्ड से होगी पढ़ाई

वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए की लागत से 12.25 एकड़ में बने अटल आवसीय स्कूल में मजदूरों के 80 बच्चों को एडमिशन मिल चुका है। यहां पर हिंदी और इंग्लिश दोनों मीडियम में पढ़ाई होगी। हालांकि, बोर्ड CBSE रहेगा। क्लास 6 के बच्चों का एडमिशन लिया गया है बाकी का एडमिशन प्रासेस में है।

also read : RTI से हुआ चौंका देने वाला खुलासा, ढाई साल में कहां गायब हो गईं 985 महिलाएं, जानें क्या है सच ? 

टीचर की भूमिका में नजर आए सीएम योगी

अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सीएम ने क्लास रुम में बच्चों से बातचीत करते हुए उनके पठन-पाठन के बारे मे जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने क्लास रूम में लगे डिजिटल साइन बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे शब्दों के बारे में भी बच्चों से पूछताछ कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। कक्षा में निरीक्षण के दौरान साइन बोर्ड पर मुख्यमंत्री एक अध्यापक की भूमिका में नजर आ रहे थे। उन्होंने विद्यालय की लाइब्रेरी और विद्यालय की डिजाइन का डेमो को भी देखा। इस दौरान सीएम ने पौधारोपण कर पर्यावरण का भी संदेश दिया। अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सीएम ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

also read : PM Modi Birthday Special : जानें 10 सालों में किन – किन तरीकों से मनाया गया पीएम मोदी जन्मदिन ….. 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More