BHU में सिविल की निशुल्क कोचिंग शुरू, SC-OBC को मिलेगा लाभ

कुलगुरू प्रो. वी. के शुक्ला ने कहा कि इतने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में तैयारी का मौका गर्च की बात.

0

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में के  डा. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र के तहत सिविल सर्विसेज  (प्रारम्भिक एवं मुख्य) परीक्षा-2023-24 के लिए अनुसूचित जाति (SC) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग की औपचारिक शुरुआत शनिवार से हो गई. विश्वविद्यालय परिसर स्थित मानव संसाधन विकास केन्द्र में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में कुलगुरू और मुख्य अतिथि प्रो. वी. के शुक्ला ने निशुल्क कोचिंग के लिए चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व का विषय है कि उन्हें इतने प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के माध्यम से तैयारी करने का मौका मिला है.

Also Read : Initiative : खाते में नहीं आ रही डीबीटी राशि, तो तुरंत खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता

अपने जीवन से असम्भव शब्द हटा देना चाहिए

उन्हें इस विशिष्ट अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिए. प्रो. शुक्ला ने विद्यार्थियों से कहाकि उन्हें अपने जीवन से असंभव शब्द को हटा देना चाहिए. क्योंकि अपनी मेहनत व दृढ़ निश्चय के बलबूते हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. विद्यार्थी अच्छी तरह से तैयारी के साथ- साथ बेहतर ढंग से रिवीज़न भी करें. प्रतियोगी पत्रिकाएं व समाचार पत्र भी नियमित रूप से पढ़ें. कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा हमें अपने आसपास बहुत से ज्ञान व जानकारिया दिखती व मिलती हैं. लेकिन आवश्यक यह है कि हम उसमें से अपने काम की चीज को पंहचान कर अपने पास रखें और खुद को परीक्षा के लिए निपुण करें. कहाकि विद्यार्थी पुस्तकों से प्रामाणिक व विश्वसनीय ज्ञान हासिल करें.

यात्रा लम्बी लेकिन तय करना मुश्किल नही

वित्ताधिकारी अभय ठाकुर ने तैयारी के लिए चार प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केन्द्रित करने की बात कही. कहा कि यात्रा लंबी ज़रूर है लेकिन इसे तय करना नामुमकिन नहीं है. इसलिए लक्ष्य पर केन्द्रित रहकर खुद को किसी भी तरह के विकर्षण व भटकाव से दूर रखने का प्रयास करें. ताकि लक्ष्य प्राप्ति की यात्रा में बाधा न आए. शॉर्टकट अपनाने के बारे में न सोचें. मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. मोबाइल का रचनात्मक व आवश्यकतानुसार ही प्रयोग करें. स्वानुशासन बनाएं व अंतरात्मा की आवाज़ सुनकरआगे बढ़ें. केंद्र के समन्वयक प्रो. आर. एन. खरवार ने बताया कि केन्द्र के दूसरे बैच के तहत सिविल सर्विसेज की  इन कक्षाओं के लिए अत्यंत प्रतिस्पर्धी परीक्षा के माध्यम से 100 विद्यार्थियों का चयन किया गया है.

और होगा सुविधाओं में इजाफा

डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन, नई दिल्ली, से आए आर के त्रिपाठी ने भारत सरकार द्वारा आरंभ निशुल्क कोचिंग योजना के बारे में बताया. कहा कि इस योजना से देशभर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है. इस योजना के तहत सुविधाओं का और इज़ाफा किया जाएगा. चयनित 100 विद्यार्थियों में 70 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 30 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More