हर साल अनगिनत लोग ठगी के शिकार होते हैं लेकिन जो किस्सा हम आपको बताने जा रहे है उसके जानकार आप चौंक जाएंगे। मामला बरेली का है। यहां कुछ ठगों ने दिल्ली के एक व्यापारी को 9 लाख में ‘जादुई बल्ब’ के नाम पर एक मामूली से बल्ब बेच डाला।
ठगों ने व्यापारी को ऐसी पट्टी पढ़ाई कि इस बल्ब से उसे सोने-चांदी जैसी कीमती धातुएं मिलेंगी और घर में समृद्धि आएगी लेकिन वास्तव में वो एक साधारण बल्ब निकला। ये शातिर ठग लखीमपुर खीरी के निवासी हैं।
बिजनेसमैन का भरोसा जीतने के लिए ठगों ने खास चुंबक के जरिए बल्ब को अलग-अलग तरह से जलाकर दिखाया। व्यापारी ठगों की बातों में आ गया। ठग 9 लाख रुपये में व्यापारी को वो बल्ब बेचकर वहां से निकल लिए।
व्यापारी कोरोना महामारी के कारण कारोबार में नुकसान झेल रहा था। ऐसे में आसानी से पैसा कमाने की चाहत में वो ठगों की बातों में आ गया। इस धोखाधड़ी का मामला तब खुल जब ठगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुई।
पीड़ित बिजनेसमैन और शिकायतकर्ता का नाम नितेश मल्होत्रा है। आरोपियों का नाम छुटकन खान, मासूम खान और इरफान खान है। खीरी के एसएसपी विजय ढुल ने बताया कि इरफान पर पहले से हीं आधा दर्जन धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: IPS और उनकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज, ये है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: वाराणसी: फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, वर्दी बरामद
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)