वाराणसी: फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, वर्दी बरामद

0

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशन में शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान रंग ला रहा है। पुलिस अधीक्षक (नगर) व क्षेत्राधिकारी चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम ने फर्जी अधिकारी बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर ठग को सरला इन होटल से गिरफ्तार किया है।

सिगरा पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शातिर किस्म का जालसाज वाराणसी व अन्य कई जनपदो में बेरोजगार भोले भाले युवक व युवतियों को भारत सरकार व उप्र सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देता है। जो भी लोग उसके झांसे में आ जाते उनसे धोखाधड़ी करके लोगों से रुपए ऐंठ लेता। आरोपी आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहने हुए व एयरफोर्स पायलट की वर्दी में फोटों आदि दिखाकर लोगों को झांसे में लेता था।

यह भी पढ़ें:CM योगी ने बनाया सबसे ताकतवर विभाग, इस मंत्री को सौंपी जिम्मेदारी

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मलदहिया स्थित सरला-इन होटल के कमरे में रह रहा है और इस समय कही जाने की फिराक में वाहन का इन्तजार कर रहा है। यदि आरोपी युवक को पकड़ा जाये तो इसके पास से व इसके होटल के कमरे से तमाम दस्तावेज बरामद हो जाएंगे। सूचना पर सिगरा पुलिस ने विनायक प्लाजा के बाहर खड़े व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो बताया कि उसका नाम मो. शहनवाज पुत्र मोहम्मद नसीबुद्दीन निवासी मोहल्ला बलोचटोला सिपाह जौनपुर उम्र करीब 27 वर्ष है। पूछाताछ के आधार पर पुलिस ने दस्तावेदज और नकली वर्दी भी बरामद कर लिया।

बरामदगी का विवरण-

आरोपी के पास से डेविट कार्ड विभिन्न राष्ट्रीय/प्राइवेट/विदेशी बैंक 17 अदद, आधार कार्ड 03 अदद, पैन कार्ड 02 अदद, आईडी कार्ड -05 अदद, आईडी कार्ड विदेश सऊदी 02 अदद, एक अदद कैम, पेन ड्राइव 02 अदद, घडी 03 अदद, सिम 04 अदद, पासपोर्ट 02 अदद, मोबाइल सैमसंग 01 अदद, चेक बुक 01 अदद एक्सिस बैंक बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें:CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद, दो दिन से थे लापता

ये सामान भी हुए बरामद

आरोपी के पास से पास बुक एक्सिस बैंक 01 अदद, 04 अदद स्टार पीली धातु, 01 अदद अशोक स्तम्भ पीली धातु, 01 अदद डायरी वर्ष 2019 अशोक स्तम्भ लगा हुआ, 01 अदद वर्दी शर्ट रंग काला व वर्दी पैण्ट रंग काला, 01 अदद सीटी डोरी जिसमे सीटी नही है, 01 अदद बेल्ट प्लास्टिक का जिस पर चप्रास लगा हुआ जिस पर उप्र पुलिस का मोनोग्राम लगा है, बरामद किया गया। इसके साथ ही तीन अदद फाइल जिसमें विभिन्न संस्थाओ/व्यक्तियों के नौकरी से सम्बन्धित अभिलेख, स्टाम्प पेपर सादा व जमीन का एकरार नामा एवं लोन अनुबन्ध पत्र आदि व पासपोर्ट साइज फोटो व IPS की वर्दी धारण का फोटो भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्र.नि. आशुतोष कुमार ओझा, उ.नि. मिर्जा रिजवान अली बेग चौकी प्रभारी रोडवेज, उ.नि. अभय सिंह, हे.का. विनय कुमार सिंह, का. ओमप्रकाश थाना सिगरा वाराणसी ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More