खाड़ी देशों में बिखरेगी काशी के गुलाबों की खुशबू

0

काशी के फूलों की ख़ुशबू अब विदेशों में भी बिखरेगी. वाराणसी से पहली बार गुलाब के फूल मंगलवार को खाड़ी देश को भेजे गए. इसके अलावा मटर की खेप और अन्य सब्जियों के साथ गन्ने का सैंपल भी भेजा जा रहा है. लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी से 3.5 मीट्रिक टन कृषि उत्पाद गल्फ कंट्री निर्यात किया गया. कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के चेयरमैन अभिषेक देव ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किए. डबल इंजन की भाजपा सरकार की नीतियों और एपीडा के सहयोग से पूर्वांचल की सब्जियां, फल और फूलों का लगातार निर्यात किया जा रहा है.

Also Read : Ayodhya के श्रीराम मंदिर में सजेंगी काशी के कलाकारों की मूर्तियां

8 महीनों में 598 मीट्रिक टन का निर्यात किया

वित्तीय वर्ष 2022-23 में 561 मीट्रिक टन से बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 के 8 महीनों में 598 मीट्रिक टन का निर्यात किया गया। सरकार बिचौलियों को हटाकर किसानों को उद्यमी बना रही है. इसके चलते पूर्वांचल के उद्यमी किसान अब निर्यातक बन रहे हैं. पूर्वांचल के खेतों से निकला फ्रेश गुलाब मंगलवार को खाड़ी देश के लिए निर्यात किया गया. इसी क्रम में कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने वाराणसी में एफपीओ के साथ एक बैठक भी की.पूर्वांचल क्षेत्र की अग्रणी निर्यातक कंपनी एवं किसानों के समूह मेसर्स नॉर्थ एग्रो फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने इसका निर्यात किया, जबकि मैसर्स सेवराई फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और मेसर्स जमानिया फेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने फूलों को निर्यात करने लायक तैयार किया. चैयरमैन एपीडा ने बताया कि उत्तर प्रदेश वित्त वर्ष 2022-23 में 18991.43 करोड़ रुपये के साथ पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक राज्य था.

10620 करोड़ रुपये का किया कृषि सामान का निर्यात

एपीडा के अथक प्रयासों से मात्र 8 माह (अप्रैल 23 – 23 सितंबर) में 10620 करोड़ रुपये का कृषि निर्यात कर तीसरा पायदान हासिल करने में सफल रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में गुजरात 27434.61 करोड़ रुपये के कृषि निर्यात के साथ पहले एवं महाराष्ट्र 19899.12 करोड़ रुपये के कृषि निर्यात के साथ दूसरे स्थान पर है.

पीएम व सीएम के आह्वान को दिया जा रहा बढ़ावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के ’वोकल फॉर लोकल’ और ’आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वान को ध्यान में रखते हुए एपीडा स्थानीय स्तर पर प्राप्त कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो 2019 में लगभग शून्य निर्यात से बढ़कर वर्ष 2023-24 के केवल 8 महीनों में 598 मीट्रिक टन हो गया है. वाराणसी में एलबीएसआई हवाई अड्डे से नवंबर 2023 में मासिक 100 मीट्रिक टन से अधिक अभूतपूर्व कृषि निर्यात हुआ है.यूपी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए, स्वदेशी और जीआई टैग वाले कृषि उत्पादों को निर्यात करने के लिए निर्बाध प्रयास किए गए हैं. इसमें विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पाद जैसे ताजे फल और सब्जियां (हरी मिर्च, आम, भिंडी, आलू, सिंघाड़ा, करौंदा, केला, जिमीकंद, कुंदरू, लौकी, परवल, अरवी, अदरक आदि), गेंदे का फूल, चावल आदि को सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया गया है, जो वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए पूर्वांचल की क्षमता को प्रदर्शित करता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More