इन युवकों ने अपने खर्च पर किया गावों को वाई-फाई से लैस

0

इंसान अगर कुछ करने की ठान ले तो बहुत कुछ कर सकता है। ऐसा ही कुछ किया है, इन चार युवाओं ने, जिन्होंने बिना किसी सरकारी सहायता के मध्य के राजगढ़ जिले के तीन गांवों को फ्री वाई-फाई की सुविधा से लैस करवाया है।

इन चार प्रतिभाशाली आईटी विशेषज्ञ युवाओं शकील अंजुम, तुषार भरथरे, भानू यादव और अभिषेक भरथरे नेडिजिटल इंडिया की पहल से प्रेरित होकर जिले के दूर-दराज के तीन गांवों को फ्री वाई-फाई की सुविधा वाले गांवों में तब्दील कर दिया।

दो लाख आया खर्च

आईटी विशेषज्ञ युवा शकील अंजुम ने बताया कि ‘डिजिटल इंडिया की सोच से प्रेरणा लेते हुए सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति के फायदे ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिये हमने बवाड़ीखेड़ा जागीर, शिवनाथपुरा और देवरिया गांव में फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करायी है। यह काम हमने बिना किसी सरकारी सहायता से किया है और इस पर हम चार साथियों ने निजी तौर पर करीब दो लाख रुपये खर्च किये हैं।’

इनर्वटर भी स्थापित किया

उन्होंने कहाकि ‘इन गांवों में फ्री वाई-फाई इंटरनेट सुविधा उपलब्ध होने से यहां ग्रामीणों द्वारा लगभग 100 स्मार्ट फोन उपयोग किये जा रहे हैं। इन फोन पर लगातार इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या को देखते हुए फ्री वाई-फाई द्वारा लगातार इंटरनेट सुविधा को सुनिश्चत करने के लिये यहां 200 एम्पीयर पॉवर क्षमता वाला एक इनर्वटर भी स्थापित किया गया है।’

बैंक का एक किस्योक भीअपनी गतिविधियां संचालित कर रहा है

अजुंम ने बतायाकि ‘फ्री वाई-फाई से यहां के चार युवक लैपटॉप भी उपयोग कर रहे हैं तथा इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया का एक किस्योक भी इस सुविधा से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा है।’ वाई फाई जोन बनाने के लिए शकील, तुषार, भानू और अभिषेक ने सबसे पहले करीब 80 फीट ऊंचा लोहे का टावर लगाया. जिसके बाद उन्होंने एक निजी कंपनी से सर्वर और लीज लाइन ली। इसके बाद एक्सिस पाईंट, एक्सटेंशन और टावर तैयार किया गया, जिसमें इन्वर्टर भी लगाया गया ताकि बिजली जाने पर भी लोगों को वाई फाई की सुविधा मिलती रहे. इस पूरे काम में करीब दो लाख का खर्च आया। जिसे पूरी तरह से इन युवकों ने वहन किया।

सीएम ने की सराहना

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिना किसी सरकारी सहायता के ग्रामीणों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिये इन युवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवकों ने यह कार्य करके दूसरों के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

शिवराज ने ट्वीट कर की तारीफ

युवकों द्वारा किये गये इस कार्य की जानकारी मिलने के बाद चौहान ने लगातार ट्वीट कर कहा कि ‘हमारे चार प्रतिभाशाली युवकों द्वारा राजगढ़ जिले के दूर-दराज के तीन गांवों को भारत की पहली फ्री वाई-फाई सुविधा वाली बस्तियों में तब्दील करना खुशी की बात है।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More