मुंबई हादसा : मलबे से 5 लोगों को बचाया गया
दक्षिण मुंबई में गुरुवार को जे.जे. हॉस्पिटल के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत ढह (collapsed) गई, जिसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। एक अधिकारी ने बताया कि इमारत ढहने के एक घंटे के भीतर ही मलबे में दबे पांच लोगों को बचा लिया गया।
भूतल के अलावा चार मंजिलें और थीं
मलबे के नीचे फंसे और लोगों को बचाने का प्रयास जारी है।दक्षिण मुंबई के भाजपा पार्षद अतुल शाह ने कहा कि अरसीवाला इमारत में भूतल के अलावा चार मंजिलें और थीं, जिनमें करीब 10 परिवार रहते थे।
read more : 65 हजार पदों पर जल्द होगी ‘भर्तियां’
खतरनाक इमारतों की सूची में शामिल किया गया था या नहीं
शाह ने संवाददाताओं से कहा, “यह इमारत एक सदी से भी ज्यादा पुरानी थी और इलाके की अन्य कई इमारतों की तरह जर्जर हालत में थी। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसे खतरनाक इमारतों की सूची में शामिल किया गया था या नहीं।”
read more : मुहिम : ‘डॉक्टर’ जो दवा के साथ देता है पेड़ लगाने की ‘सलाह’
30-35 लोगों के फंसे होने की आशंका
अग्निशमन विभाग के अनुसार इमारत की दो शाखाएं थी जो पूरी तरह ढह गईं।विभाग के अनुसार, “मलबे में करीब 30-35 लोगों के फंसे होने की आशंका है। इमारत ढहने के कारण का अभी पता नहीं चला है।दक्षिण मुंबई में गुरुवार को जे.जे. हॉस्पिटल के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत ढह गई। मौलाना शौकत अली रोड पर स्थित पुरानी और जर्जर हालत वाली अरसीवाला इमारत में दो दर्जन से अधिक लोग रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहत और बचाव कार्य जारी है।”
read more : 80 हजार में बिका ‘सुल्तान’
घायलों को तत्काल जे.जे. अस्पताल ले जाया गया।इमारत के मलबे को हटाने और उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों, दो जेसीबी मशीनों, क्रेनों और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)