इस देश में फिर सामने अायी जीका ग्रसित महिलाएं
अमेरिका के टेक्सस में छह गर्भवती महिलाओं को जीका विषाणु के संक्रमण से ग्रसित पाया गया। अमेरिका में इस साल इस बीमारी के यह पहले मामले सामने आए हैं, जो मच्छरों से फैलती है। समाचार रिर्पोट के मुताबिक, लीगेसी कम्युनिटी हेल्थ ने गुरुवार को कहा कि सभी महिलाएं अपने बच्चों को जन्म दे चुकी हैं, लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कोई बच्चा जन्मजात विकृति के साथ पैदा हुआ है या नहीं।
Also Read: अभिनेत्री दिशा ने इस फिल्म निर्माता को बताया अपना गुरु
महिलाओं की जांच पहले लीगेसी कम्युनिटी हेल्थ में कराई गई, जो दक्षिण-पूर्व टेक्सस क्लीनिक के नेटवर्क का हिस्सा है।लीगेसी ने घोषणा की है कि सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने महिलाओं के जीका से ग्रसित होने की पुष्टि की है। सभी महिलाएं दक्षिणी सीमा की यात्रा के दौरान विषाणु के संपर्क में आईं।
लीगेसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अन बार्न्स ने बयान में कहा, “जीका का खतरा पिछले साल की तुलना में कम हुआ है, लेकिन हाल में सामने आए छह मामले यह दर्शाते हैं कि टेक्सस में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)