फॉर्च्यून इंडिया रिच लिस्ट: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सितारे
फॉर्च्यून इंडिया ने फाइनेंशियल इयर 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सिलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख ने बीते साल में 92 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.
शाहरुख खान ना सिर्फ भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं बल्कि कमाई में भी कई सितारों से आगे हैं. अब यह बीते फाइनेंशियल इयर में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सिलेब्रिटी भी बन गए हैं. भारतीय सेलिब्रिटी की लिस्ट में शाहरुख खान हाईएस्ट टैक्स पेयर हैं. 2024 में उन्होंने 92 करोड़ का टैक्स भरा है. शाहरुख ने टैक्स के मामले में साउथ एक्टर विजय थलापति समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आते हैं.
दरअसल फॉर्च्यून इंडिया ने फाइनेंशियल इयर 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सिलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख ने बीते साल में 92 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.
इन सितारों ने चुकाए फाइनेंशियल ईयर में करोड़ों रुपए टैक्स
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे चहेते सितारों ने भी अपनी जगह बनाई है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ सुपरस्टार थलपति विजय हैं. उन्होंने बीते वित्तीय वर्ष में 80 करोड़ रुपए टैक्स भरा है. इसके बाद नंबर है सलमान खान का जिन्होंने 75 करोड़ रुपार टैक्स भरे हैं.
बिग बी सबसे अधिक टैक्स चुकाने वाले करने वाले सितारों में चौथे नंबर पर हैं.रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने इस फाइनेंशियल ईयर में 71 करोड़ रुपए टैक्स चुकाया है.
विराट कोहली भी हुए लिस्ट में शामिल
इसके अलावा पांचवे नंबर पर क्रिकेटर विराट कोहली हैं जिन्होंने 66 करोड़ का टैक्स 2024 में भरा है. इस लिस्ट में कई और फिल्मी सितारों के नाम शामिल है. ज्यादा टैक्स भरने वालों में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन छठे नंबर पर है और बताया जा रहा है कि उन्होंने कुल 42 करोड़ रुपये टैक्स भरा है.
वहीं उनके बाद रणबीर कपूर का नाम है जिनके बारे में बताया गया है कि उन्होंने 36 करोड़ रुपये टैक्स भरे है और छठे नंबर पर है. इसके अलावा रितिक रोशन और कमिडियन कपिल शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
अभिनेत्रियों में करीना टॉप पर
एक्टर्स में जहां शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले स्टार्स में टॉप पर हैं,वहीं अभिनेत्रियों की बात करें तो करीना कपूर इस मामले में सबसे ऊपर हैं.
करीना कपूर ने 20 करोड़ का टैक्स भरा है. उनके बाद कियारा आडवाणी ने 12 करोड़ रुपये टैक्स भरा है, वहीं कटरीना ने 11 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा कराए हैं.