नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, दिल्ली के एम्स में हुआ निधन
पूर्व कें द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का रविवार को निधन हो गया। वो इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया।
राजद से दिया था इस्तीफा
वो बिहार के एक बड़े नेता माने जाते थे। हाल ही में उन्होंने राजद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने एम्स से ही अपना इस्तीफा लालू प्रसाद को लिखा था। हालांकि लालू प्रसाद ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था और कहा था कि वो कहीं नहीं जा रहे।
इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा था।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 35 लाख पार, 63 हजार से अधिक की मौत
यह भी पढ़ें: कोविड-19: वैक्सीन बनाने के बेहद करीब पहुंचा भारत, Covaxin का आखिरी ह्यूमन ट्रायल आज
यह भी पढ़ें: देश में कोविड-19 का सबसे बुरा प्रकोप, एक दिन में सामने आए 45 हजार मामले