थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन से शरण मांगी’
थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा इस समय लंदन में हैं और उन्होंने ब्रिटेन से खुद के लिए राजनीतिक शरण मांगी है। शिनावात्रा की फेयू थाई पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी है।
Also read : सियासत के बीच गुम हो गया विकास !
योजना पर देश के अरबों डॉलर खर्च हुए
‘मीडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को विवादास्पद चावल सब्सिडी योजना में अनियमितता का दोषी पाते हुए यिंगलक को उनकी अनुपस्थिति में पांच साल कारावास की सजा सुनाई। इस योजना पर देश के अरबों डॉलर खर्च हुए।
also read : ‘सीएम योगी अयोध्या’ में मनायेंगे दिवाली
प्रधानमंत्री थकसिन शिनावात्रा निर्वासन में रह रहे हैं
प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने गुरुवार को कहा कि यिंगलक दुबई में छिपी हैं जहां उनके भाई व पूर्व प्रधानमंत्री थकसिन शिनावात्रा निर्वासन में रह रहे हैं।
Also read : हमसे अच्छा खेली आस्ट्रेलिया : कोहली
दो सप्ताह पहले ही दुबई से लंदन के लिए रवाना हो गईं थीं
लेकिन, फेयू थाई पार्टी के सूत्र ने गुरुवार रात ‘मीडिया’ को बताया कि यिंगलक दो सप्ताह पहले ही दुबई से लंदन के लिए रवाना हो गईं थीं।
Also read : सरकार को पहले से ही थी बीएचयू में गड़बड़ी की आशंका : योगी
फैसले के दौरान अदालत में उपस्थित नहीं हुईं
शरण आवेदनों के लिए काम करने वाले ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने ‘मीडिया’ से व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।यिंगलक पिछले महीने ही देश छोड़कर भाग गई थीं और वह सुनवाई और फैसले के दौरान अदालत में उपस्थित नहीं हुईं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)