सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मौत, पालघर के पास हुआ कार का एक्सीडेंट
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. मुंबई के पास पालघर में उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. साइरस मिस्त्री के साथ 4 अन्य लोग पालघर की ओर जा रहे थे. उनकी कंपनी के निदेशक ने मौत की पुष्टि की है. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि साइरस मिस्त्री की कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. दुर्घटना दोपहर लगभग 03:15 बजे हुई, जब मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की तरफ जा रहे थे. हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ.
Maharashtra | Former Chairman of Tata Sons, Cyrus Mistry died in a car crash at around 3pm in the Palghar area today
A total of four people were travelling in the vehicle; two, including Cyrus Mistry, died, said police. pic.twitter.com/n48hZirTeQ
— ANI (@ANI) September 4, 2022
साइरस मिस्त्री के साथ थे कार में जहांगीर दिनशॉ पंडोल, अनाहिता पंडोल, डेरियस पंडोल सवार थे. इनमें से साइरस मिस्त्री और ड्राइवर जहांगीर पंडोल का निधन हो गया है. बाकी दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस के अनुसार, MH 47 AB 6705 नंबर की एक मर्सिडीज कार एक पुल पर चरोटी के पास एक डिवाइडर से टकरा गई. इसमें चार लोग सवार थे, जिनमें मिस्त्री समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई.
Accident Spot. pic.twitter.com/sqWJwFHFIy
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) September 4, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइविंग सीट पर महिला थी. साइड सीट पर मिस्त्री और पीछे दो लोग और बैठे थे. हादसा इतना भयानक थी कि गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ.
वहीं, पालघर पुलिस के सूत्र के मुताबिक बताया गया कि साइरस मिस्त्री का निधन प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कार चालक ने नियंत्रण खो दिया. साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर कासा के एक सरकारी अस्पताल में है. पुलिस द्वारा प्रक्रिया के अनुसार एक दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की जा रही है.
Cyrus Mistry's death | Prima facie, it looks like the car driver lost control. Cyrus Mistry's mortal remains are at a govt hospital in Kasa. An Accidental Death Report (ADR) is being filed by the police, as per procedure: Palghar Police sources
— ANI (@ANI) September 4, 2022
54 वर्षीय साइरस मिस्त्री भारतीय मूल के सबसे सफल और ताकतवर कारोबारियों में से एक पालोनजी शापूरजी मिस्त्री के बेटे थे. इसी साल 28 जून को साइरस मिस्त्री के पिता का निधन हो गया था. साइरस मिस्त्री का जन्म आयरलैंड में हुआ था. उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की थी. साइरस ने परिवार के पालोनजी ग्रुप में साल 1991 में काम करना शुरू किया था.
साल 2006 में पालोनजी मिस्त्री के सबसे छोटे बेटे साइरस मिस्त्री टाटा संस के साथ जुड़े थे. इसके बाद दिसंबर, 2012 में रतन टाटा की जगह टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया था. टाटा संस के चेयरमैन बनाए जाने के साल 2016 में उन्हें कुछ विवादों के चलते अचानक पद से हटा दिया गया था. इसके बाद खुद रतन टाटा ने अंतरिम चेयरमैन का पद संभाला था. बाद में साल 2017 में एन चंद्रशेखरन को यह पद दिया गया.
बता दें मिस्त्री परिवार की टाटा संस में 18.4 फीसदी की हिस्सेदारी है. सायरस मिस्त्री दूसरे ऐसे चेयरमैन थे जो कि टाटा नहीं थे. उनकी एक बहन की शादी रतन टाटा के भाई नोएल टाटा से हुई है. उनके पिता पालोनजी मिस्त्री बहुत बड़े कारोबारी थे, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर बहुत कम दिखते थे. सायरस मिस्त्री ने इस कारोबारी परिवार को बड़ी पहचान दिलाई.