साइरस मिस्त्री निधन: पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, उद्योग जगत में शोक की लहर

0

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. महाराष्ट्र के पास पालघर में 54 वर्षीय मिस्त्री की कार का एक्सीडेंट हुआ. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिस्त्री के साथ 4 अन्य लोग पालघर की ओर जा रहे थे. मिस्त्री की गिनती देश के बड़े उद्योगपतियों में होती थी. मिस्त्री के निधन की खबर से उद्योगजगत में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई मिस्त्री की अचानक हुई मौत से हैरान है. मिस्त्री की मौत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने मिस्त्री के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा ‘श्री साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार व्यवसायी नेता थे जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस हादसे पर दु:ख जताते हुए लिखा ‘श्री साइरस मिस्त्री के असामयिक निधन की चौंकाने वाली खबर. एक भावुक व्यवसायी ने न्यू इंडिया के विचार में गहराई से निवेश किया. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. रेस्ट इन पीस…’

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस घटना पर दु:ख जताया. उन्होंने लिखा ‘महाराष्ट्र के पालघर के पास एक सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें. शांति.’

दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मिस्त्री के निधन पर हैरानी जताते हुए लिखा ‘इस खबर को पचा पाना मुश्किल है. मैं साइरस को टाटा हाउस के प्रमुख के रूप में उनके संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान अच्छी तरह से जानता था. मुझे विश्वास था कि वह महानता के लिए किस्मत में है. यदि जीवन के पास उसके लिए अन्य योजनाएँ होतीं, तो ऐसा ही होता, लेकिन जीवन स्वयं उससे नहीं छीना जाना चाहिए था. ओम शांति.’

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस घटना पर ट्वीट करके दु:ख जताया. उन्होंने लिखा ‘एक सौम्य आत्मा, एक दृष्टि और एक मिशन वाला व्यक्ति; साइरस के रूप में मैं हमेशा उन्हें दयालुता के प्रतीक के रूप में याद रखूंगी. उनके निधन की खबर सदमे के रूप में आती है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना. ॐ शांति #साइरसमिस्त्री.’

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिस्त्री के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा ‘टाटा संस के पूर्व चेयरमैन, सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री साइरस मिस्त्री जी का निधन अत्यंत दुःखद है. यह उद्योग जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन पर दु:ख जताते हुए कारोबारी नवीन जिंदल ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ‘यह सुनकर गहरा दु:ख हुआ कि #साइरस मिस्त्री नहीं रहे. उनका दर्दनाक हादसा हैरान करने वाला है. वह एक महान इंसान और एक संपूर्ण सज्जन व्यक्ति थे, उनकी हमेशा मुस्कुराने वाली उपस्थिति को याद करेंगे. दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना, ओम शांति.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मिस्त्री के निधन दुःख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा ‘टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन की दुखद खबर से दुखी हूं. वह देश के सबसे प्रतिभाशाली व्यापारिक दिमागों में से थे, जिन्होंने भारत की विकास गाथा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइविंग सीट पर महिला थी. साइड सीट पर मिस्त्री और पीछे दो लोग और बैठे थे. हादसा इतना भयानक थी कि गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ. वहीं, पालघर पुलिस के सूत्र के मुताबिक बताया गया कि साइरस मिस्त्री का निधन प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कार चालक ने नियंत्रण खो दिया. साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर कासा के एक सरकारी अस्पताल में है. पुलिस द्वारा प्रक्रिया के अनुसार एक दुर्घटना मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की जा रही है.

Also Read: सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मौत, पालघर के पास हुआ कार का एक्सीडेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More