अमिताभ ठाकुर अरेस्ट : ‘ऐसे नहीं जाऊंगा मैं’ कहते रहे पूर्व IPS, खींच कर ले गई पुलिस; Video

0

कई बार सुर्खियों में रहे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ शुक्रवार दोपहर को मुकदमा दर्ज किया गया। अमिताभ ठाकुर पर दुष्कर्म के आरोपी बसपा सांसद अतुल राय का सहयोग करने का आरोप है।

पूर्व आईपीएस पर दुष्कर्म पीड़िता को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है।

पूर्व आईपीएस को ज़बरदस्ती उठाकर थाने ले गई पुलिस-

अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी से जुडा एक वीडियो भी सोश्ल मीडिया वायरल हो रहा है। वीडिया में दर्जनों पुलिस​कर्मी नजर आ रहे हैं।

पुलिसकर्मी जबरन अमिताभ ठाकुर को पुलिस वाहन में बिठा रहे हैं। इस दौरान ठाकुर लगातार पुलिस का विरोध करते हुए कह रहे हैं कि मैं नहीं जाऊंगा।

यहां देखें Video-

मुकदमा एसएसआई दयाशंकर द्विवेदी की तहरीर पर दर्ज किया गया है। अपनी गिरफ्तारी की सूचना खुद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर दी है।

पूर्व IPS पर लगे ये आरोप-

बता दें कि ठाकुर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाली महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।

अमिताभ ठाकुर को बसपा सांसद अतुल राय के साथ कथित तौर पर सोशल मीडिया पर झूठी जानकारी फैलाने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अमिताभ ठाकुर ने यूपी विधानसभा चुनावों में सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर? जानिए सब कुछ

यह भी पढ़ें: जबरन रिटायर किए गए IPS अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से पूछे ये सवाल, बोले- चोर और अपराधी…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More