राहुल गांधी बोले- असम को नागपुर और RSS के चढ्ढीवाले नहीं चलाएंगे

0

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act-CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर असम में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस को असम का इतिहास, भाषा, संस्कृति पर आक्रमण नहीं करने देंगे। असम को नागपुर नहीं चलाएगा। असम को आरएसएस की चड्डी वाले नहीं चलाएंगे। असम को असम की जनता चलाएगी।

बीजेपी जहां भी जाती है सिर्फ नफरत फैलाती है

गुवाहाटी में राहुल गांधी ने कहा, यह सब माहौल क्यों है? मैं बताता हूं कि क्यों है क्योंकि इनका (बीजेपी सरकार)लक्ष्य है कि असम की जनता को लड़ाओ…हिंदुस्तान की जनता को लड़ाओ। ये जहां भी जाते हैं वहां सिर्फ नफरत ही फैलाते हैं।

देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसा माहौल हो गया है

राहुल ने सीएए विरोधी प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में एक बार फिर नोटबंदी जैसा माहौल हो गया है। वहीं, लखनऊ में प्रियंका गांधी ने सीएए के मुद्दे पर मोदी सरकार को कायर करार दिया।

‘आपकी आवाज से डरते हैं, कुचलना चाहते हैं’

केंद्र पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘पीएम मोदी ने नोटबंदी, जीएसटी को लाकर अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया। भारत माता को चोट पहुंचाई। उनका काम सिर्फ नफरत फैलाना है। पीएम मोदी बताएं कितने लोगों को रोजगार दिया। हमारे युवा भटक रहे हैं। अब असम में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे देश में यही माहौल। उन्हें गोली मारी जा रही है। जनता की आवाज को बीजेपी सुनना नहीं चाहती। आपकी आवाज से डरते हैं, कुचलना चाहते हैं। युवाओं को मारना चाहते हैं।’

‘गरीब का पैसा पूंजीपतियों के हवाले किया’

राहुल ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी ने नोटबंदी को काले धन के खिलाफ लड़ाई बताया। आपको लाइन में खड़ा किया और 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये 15-20 पूंजीपतियों के हवाले कर दिए। उनका करोड़ों का कर्ज माफ किया, किसानों का कितना कर्ज माफ किया बताएं।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More