हार्दिक पटेल हुए भाजपाई, बोले- कांग्रेस के नाराज नेताओं को भी बीजेपी में करेंगे शामिल
कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को गांधीनगर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. सदस्यता लेने के बाद हार्दिक ने कहा कि बहुत जल्द हर 10 दिन में एक कार्यक्रम करेंगे, जिसमें कांग्रेस पार्टी से नाराज विधायकों, जिला पंचायत या तहसील पंचायत के सदस्यों, नगर निगम के सदस्यों को जोड़ेंगे. बता दें कि हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
हार्दिक ने भाजपा में शामिल होने से पहले एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का छोटा सा सिपाही बताया. पटेल ने ट्वीट में लिखा ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा.’
हार्दिक ने इस्तीफे में लिखा था ‘कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है, जबकि देश के लोगों को विरोध नहीं बल्कि ऐसा विकल्प चाहिए जो उनके भविष्य के बारे में सोचता हो और हमारे देश को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो. अयोध्या में राम मंदिर हो, सीएए-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने जैसे फैसले हों, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था. लेकिन, कांग्रेस इसमें केवल बाधा बनने का काम करती रही. कांग्रेस का रुख केवल केंद्र का विरोध करने तक ही सीमित रहा.’
इसके अलावा हार्दिक पटेल ने कहा ‘आज तक मैंने पद के लालच में कहीं भी किसी भी प्रकार की मांग नहीं रखी. कांग्रेस को भी मैंने काम मांगते हुए छोड़ा और भाजपा में भी मैं काम करने की परिभाषा के साथ जुड़ रहा हूं. स्थान की चिंता कमजोर लोग करते हैं. मजबूत लोग कभी भी स्थान की चिंता नहीं करते हैं.’