हाथी का साथ छोड़ साइिकल पर सवार हुए बसपा के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान
देश में आज एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पश्चिमी यूपी के सहारनपुर से बसपा के पूर्व सांसद हाजी ने हाथी का साथ छोड़कर साइकिल पर सवार हो गए हैं. हाजी फजलुर्रहमान ने 2019 में सपा-बसपा गठबंधन के तहत सहारनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में गुरुवार को हाजी फजुलर्रहमान को समाजवादी पार्टी में शामिल किया.
2019 में जीता था चुनाव…
बता दें कि हाजी फजलुर्रहमान ने 2019 में सपा-बसपा गठबंधन में चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के इमरान मसूद और भाजपा के राघव लखनपाल को हराया था. लेकिन इस बार टिकट न मिलने पर उनके समर्थकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था. इसी बीच उनका अचानक सपा में शामिल हो जाना बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
2019 में हाजी फजलुर्रहमान के लिए मांगा था वोटः अखिलेश
इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन में वह सबसे पहले वोट मांगने हाजी फजलुर्रहमान के लिए गए थे और वह जीते. हालांकि दूसरे दल ने दूरी बना ली लेकिन उनके सांसदों से उनकी दूरी कभी नहीं रही. सहारनपुर आखिरी जिला है जो दूर से आए हैं. समाजवादियों की सरकार होती तो इतना समय लखनऊ पहुंचने मे समय नहीं लगता. समाजवादी की सरकार बनी तो ऐसे एक्सप्रेस-वे बनाएंगे जो एक कीर्तिमान होंगे.
अखिलेश यादव से प्रभावित…
सहारनपुर से बसपा से पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान ने कहा, अखिलेश यादव से पिछली बार लोकसभा में मुलाकात हुई. मुझे वहां अखिलेश जी को करीब से देखने का मौका मिला. आम लोगों की तरह साधारण इंसान हैं अखिलेश. सपा की पॉलिसी और अखिलेश के विज़न को देखकर पार्टी में शामिल हो रहा हूं. हम लोग समाजवादी पार्टी और अखिलेश ज़ी की सेवा कर सके इस उद्देश्य से सपा में शामिल हो रहे हैं.
काशी में निरंतर बढ़ रही तीर्थाटन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या
लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा का नहीं खुला खाता
बता दें कि बसपा लोकसभा चुनाव 2024 में भी यूपी में एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर सकी है. ऐसे में पार्टी से जुड़े नेता अब बड़े ठिकाने तलाश रहे हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी यूपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सपा ने इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़कर प्रदेश में 43 सीटें जीती हैं जबकि इस बार बसपा का खाता भी नहीं खुला है.