लॉर्ड जो जॉनसन ने छोड़ी अडानी ग्रुप की कंपनी, इस्तीफे में बताई वजह
अडानी एंटरप्राइजेज FPO ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के छोटे भाई लॉर्ड जो जॉनसन ने अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर से जुड़ी कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. यह ब्रिटेन की एक फर्म है जिसने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के एफपीओ में निवेश किया है. बता दें कि एक दिन पहले ही अडानी ने अपने एफपीओ को वापस लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद से कंपनी के शेयर में और गिरावट देखने को मिला है.
कंपनी से इस्तीफे की क्या है वजह…
लॉर्ड जो जॉनसन ने आगे कहा, ”अब मैं मानता हूं कि यह एक ऐसी भूमिका है जिसके लिए वित्तीय विनियमन के विशेष क्षेत्रों में अधिक विशेषज्ञता हासिल करने की जरूरत है. मैंने इस बारे में अनुमान लगाने के बाद कंपनी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.” अखबार के मुताबिक, यह इलारा का एसेट मैनेजमेंट बिजनेस है, जो अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च से जुड़े मॉरीशस-आधारित फंड्स के बाद सुर्खियों में है. इसे लंदन की फर्म की ओर से अडानी ग्रुप की कंपनियों के साथ चलाया जाता है. अडानी ग्रुप ने साफ तौर से हिंडनबर्ग के आरोपों का खंडन किया है और इसे निराधार बताया है.
Also Read: अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस इंडेक्स से अडानी एंटरप्राइजेस को हटाने का फैसला
एलारा कैपिटल ने अडानी के FPO में किया निवेश…
-‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ अखबार ने यूके कंपनीज हाउस के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए खुलासा किया कि 51 वर्षीय लॉर्ड जॉनसन को पिछले साल जून में लंदन स्थित एलारा कैपिटल पीएलसी के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. जैसे ही अडानी समूह ने बुधवार को अपने एफपीओ को वापस लेने की घोषणा की, जो ने इस्तीफा दे दिया. भारतीय कॉरपोरेट्स के लिए धन जुटाने का काम करती है इलारा
-इलारा एक पूंजी बाजार में निवेश वाली कंपनी है, जो भारतीय कॉरपोरेट्स के लिए धन जुटाने का काम करती है. यह एफपीओ के जरिए पैसा बनाती है। जो जॉनसन ने बताया कि उन्हें कंपनी की ‘अच्छी स्थिति’ का आश्वासन दिया गया और ‘डोमेन विशेषज्ञता’ की कमी के कारण उन्होंने पद छोड़ दिया है.
Also Read: हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से मचा घमासान, अडानी ग्रुप हुआ परेशान, विस्तार से समझिये सब कुछ
जो बोले- कंपनी ने नियमों के पालन करने का दिया आश्वासन…
इस्तीफे की खबर बाहर आने पर जो ने कहा कि मैं यूके-भारत व्यापार और निवेश संबंधों में योगदान करने की उम्मीद में पिछले जून में एक स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में लंदन स्थित एक भारत-केंद्रित निवेश फर्म एलारा कैपिटल के बोर्ड में शामिल हुआ था. उन्होंने कहा कि मुझे एलारा कैपिटल की ओर से लगातार बताया गया कि यह कंपनी कानूनी दायित्वों के अनुरूप है.