पूर्व बीजेपी MLA राजू कागे का बयान – कुमारस्वामी 100 बार नहाएंगे तो भी भैंस ही दिखेंगे

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राजू केगे ने विवादित बयान दिया है। राजू केगे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की तुलना काले भैंसे से की।

कर्नाटक के पूर्व बीजेपी विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी गोरे है और कुमारस्वामी काले हैं। अपने बयान में उन्होंने कहा, ‘आप कहते हैं कि प्रधानमंत्री बार-बार आउटफिट बदलते हैं। अरे, वह गोरे और सुंदर है, यही कारण है कि वह लगातार बदलता रहता है। लेकिन अगर आप (कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी) दिन में 100 बार भी नहाते हैं तो भी आप काले भैंसे की तरह दिखेंगे।’

उनकी यह टिप्पणी नस्लीय टिप्पणी मानी जा रही है। राजू केगे के इस बयान पर सियासी बवाल हो सकता है।

क्या कहा था एचडी कुमारस्वामी ने?

बता दें कि मंगलवार को एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि पीएम मोदी हर सुबह उठते हैं और अपना चेहरा चमकाने के लिए मेकअप करवाते हैं फिर कैमरे के सामने आ जाते हैं। इसलिए मीडिया उन्हें ही दिखाता है। वहीं हम सिर्फ एक बार सुबह में नहाते हैं और अगले दिन चेहरा धोते हैं। इस कारण कैमरों पर हमारे चेहरे अच्छे दिखाई नहीं देते और हमारे मीडिया के दोस्त भी हमारा चेहरा नहीं दिखाना पसंद करते हैं।

कुमारस्वामी ने कहा था कि पीएम मोदी दिनभर में 10 बार पाउडर लगाते हैं और 10 बार अपना कपड़ा बदलते हैं। बीजेपी कहती है कि मोदी का चेहरा देखकर वोट कीजिए लेकिन वह अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें: BJP नेता का विवादित बयान – ‘कपड़े खोलने से हो जाएगी पहचान’

यह भी पढ़ें: सामने आई योगी की EC को लिखी चिट्ठी, कहा – बयान देकर निभाया अपना फर्ज़

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)