पॉलिथिन के इस्तेमाल के लिए लेना होगा नगर निगम से लाइसेंस

0

यूपी में रविवार से 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग गया है। इस बंद को सफल बनाने और आम लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है। अब अगले चरण में यूपी में 15 अगस्त के बाद 50 माइक्रॉन से मोटी पॉलिथिन भी नहीं बिक सकेगी।

जो व्यापारी या दुकानदार ऐसी पॉलिथिन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें नगर निगम से इसके लिए लाइसेंस लेना होगा। नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के मुताबिक, इसकी फीस चार हजार रुपया महीना या 48 हजार रुपया सालाना तय की गई है।

लाइसेंस 50 माइक्रॉन से मोटी पॉलिथिन का इस्तेमाल

अपर नगर आयुक्त अनिल मिश्रा के मुताबिक, लाइसेंस लेने के लिए 15 अगस्त तक का समय दिया गया है। इसके बाद बिना लाइसेंस 50 माइक्रॉन से मोटी पॉलिथिन का इस्तेमाल करने वालों पर वही कार्रवाई होगी, जो 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन मिलने पर तय की गई है।

Also Read :  आजमगढ़ दौरे पर पीएम, देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस का करेंगे शिलान्यास

पर्यावरण के लिए खतरा बनते जा रहे पॉलिथिन को शहर से पूरी तरह से साफ करने के लिए नगर निगम ने अभियान की तैयारी कर ली है। इसके लिए अपदूषक पदार्थों की सूची में शामिल सभी उत्पादों के इस्तेमाल पर रोक या उनकी निगरानी की जानी है। इस सूची में 50 माइक्रॉन से मोटी पॉलिथिन भी आती हैं। लिहाजा अब केवल वही दुकानदार या संस्थाएं इनका इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनका नगर निगम में पंजीकरण होगा।

Also Read : भावुक हुए कुमारस्वामी बोले गठबंधन का दंस छेल रहे है

नगर आयुक्त के मुताबिक, पंजीकरण के बाद 50 माइक्रॉन से मोटी पॉलिथिन की मात्रा पर नजर रखी जा सकेगी और इसके निस्तारण के उपाय भी आसानी होंगे। यही नहीं, अपदूषक पदार्थ की सूची में थर्माकोल भी शामिल है। लिहाजा 15 अगस्त के बाद इसकी बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगेगी। तय योजना के मुताबिक, दुकानदारों से पॉलिथिन मिलने पर 500 रुपये और इसका निर्माण करने वाली कंपनियां या थोक व्यापारियों पर 50 हजार रुपया जुर्माना लगाया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक 500 रुपये जुर्माना काफी कम है

पॉलिथिन मिलने पर जुर्माना बढ़ाने की तैयारी है। नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी के मुताबिक, इसका प्रस्ताव अगली कार्यकारिणी में लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक 500 रुपये जुर्माना काफी कम है। इसे करीब दो गुना से ज्यादा बढ़ाने की तैयारी है।

कोई पॉलिथिन दे तो वॉट्सऐप करें

डीएम ने तीन वॉट्सऐप नंबर जारी करते हुए पॉलिथिन का इस्तेमाल मिलने पर फोटो भेजने की अपील की है। फोटो भेजने वाले की पहचान गुप्त रखने के साथ तुरंत कार्रवाई होगी। ये नंबर हैं- 6389300137, 6389300138, 6389300139

राजधानी लखनऊ में 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन की बिक्री पर रोक लगाने और जब्ती की कार्रवाई सोमवार से शुरू होगी। शनिवार के बाद रविवार को भी गांधीगीरी के जरिए लोगों को दुकानदारों को पॉलिथिन का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया जाएगा। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि 50 माइक्रॉन से पतली पॉलिथिन के सैंपल मंगवाए गए हैं। ये सैम्पल सभी जोनल अधिकारियों और एसीएम स्तर के अधिकारियों को दिए जाएंगे।साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More