9 सालों में पहली बार दिवाली के बाद सुधरी दिल्ली की हवा….
हर साल ही दीपावली के कुछ पहले से लेकर उसके बाद के कुछ दिनों तक दिल्ली की हवा खराब रहती है. प्रदूषण को लेकर चर्चा तेज होने के साथ एयर क्वालिटी पर बहस की जाने लगती है. यह सिलसिला बीते करीब 9 सालों से चला आ रहा है. इसके विपरीत इस साल इन आंकड़ो में बदलाव हुआ है और दिवाली के दूसरे दिन प्रदूषण के स्तर में कमी दर्ज की गयी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ो के अनुसार, दीपावली के बाद के 24 घंटो का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI शुक्रवार को 339 दर्ज किया गया, जो कि साल 2023 में दिवाली के दूसरे दिन 358 रहा था. वहीं साल 2021 में दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता 462 दर्ज की गयी थी, ऐसे में इस साल वायु गुणवत्ता में दिवाली के दूसरे दिन कमी की आखिर क्या वजह है आइए जानते हैं…
इस साल दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार का कारण ?
इस साल दिवाली के दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण काफी चर्चा की जा रही है. हालांकि, इसके कई अहम कारण हो सकते हैं, लेकिन इसकी बड़ी वजह है इस समय का मौसम. क्योंकि, पिछले साल दीपावली नवंबर महीने में मनाई गयी थी औऱ इस महीने तक ठंड बढ़ जाती है. पिछले साल नवंबर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि, इस साल दीपावली का त्यौहार अक्टूबर महीने में मनाया गया है औऱ इस साल मौसम में पिछले साल की अपेक्षा काफी गर्मी है. मौसम विभाग के अनुसार, करीब 73 सालों के बाद अक्टूबर माह में गर्मी पड़ी है.
सफदरजंग मौसम केंद्र में अक्टूबर माह में दिल्ली के औसत तापमान 35.1 और 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए. दरअसल, तापमान ठंडा होने पर हवा में एक परत जमती है, जिसकी वजह से प्रदूषण नीचे रहता है और वायुमंडल की ऊपरी परत में नहीं फैलती है.
प्रदूषण कम होने का यह है दूसरा कारण
वही दिल्ली में प्रदूषण कम होने दूसरा कारण तेज हवा भी है, तेज हवा चलने से प्रदूषण का बेहतर ढंग से फैलाव हुआ और प्रदूषित हवा एक स्थान पर नहीं ठहरती है. तेज हवा के कारण भी PM2.5 और PM10 जैसे छोटे प्रदूषकों का स्तर जो गुरूवार को पंजाब औऱ हरियाणा में पराली जलाने और पटाखे फोड़ने की वजह से बढता था वो अगले दिन कम हो गया है.
वही सेंटर फॉर एंड एनवायरनमेंट में रिसर्च एंड एडवोकेसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुमिती रॉय चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि, ”इस बार दिवाली अक्टूबर में थी, मौसम में ठंडक अभी तक नहीं आई है. दिवाली की रात के बाद प्रदूषण को कम करने के लिए हवा की गति भी अनुकूल थी. दिवाली के दिन दोपहर तक हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ रही और फिर शाम को ‘बहुत खराब’ हो गई. आधी रात को गंभीर AQI स्तर देखा गया और कई स्टेशनों पर सुबह 7 बजे तक बना रहा. दिवाली से रात के समय PM2.5 के स्तर में बहुत बढ़ोतरी देखी गई. इसमें पटाखों का योगदान कितना था, ये नहीं बता सकते क्योंकि कई और फैक्टर इस बढ़ोत्तरी में शामिल हैं.”
Also Read: गोवर्धन पूजा आज, जानें श्री कृष्ण को क्यों लगाते हैं अन्नकूट का भोग ?
आज दिल्ली के इलाकों में AQI
वही सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के ऐप मे अनुसार, शनिवार यानी आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता AQI 298 दर्ज की गयी है. ऐसे में आइए जानते हैं दिल्ली के बाकी इलाकों का क्या है AQI…
दिल्ली के इलाके AQI
अलीपुर 301
आनंद विहार 382
अशोक विहार 331
बवाना 319
बुराड़ी 318
चांदनी चौक 301
द्वारका सेक्टर 310
पंजाबी बाग 339
आरकेपुरम 346
रोहिणी 311
सोनिया विहार 328
विवेक विहार 322
वजीरपुर 325