कोहराः पीसीएस प्री की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की टकराई बाइकें, 12 जख्मी
वाराणसी के फुलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में रविवार की सुबह हुए कोहरे के चलते हुए बाइकों को टकराने के चलते हुए दर्दनाक हादसे में 12 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही एंबुलेंस को मौके पर बुलवाया.
एंबुलेंस से घायलों को ले जाया गया अस्पताल
घटना के बारे में जानकारी देते हुए 108 एंबुलेंस के ने बताया कि रामपुर-पिंडरा के पास यह हादसा तकरीबन सुबह सात बजे हुआ. जानकारी पाकर तीन एंबुलेंस 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गई. तत्काल ही घायलों को घायलों को प्राथमिक उपचार कर उन्हें पिंडरा पीएचसी ले जाया गया है.
उच्च ऊर्जा भौतिकी पर BHU में मंथन कर रहे अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक
जौनपुर से जा रहे थे सारनाथ सेंटर…
बताया जा रहा है कि घायल सभी लोग दूसरे जिले से बनारस में पीसीएस की परीक्षा देने आए थे. सेंटर पर जाने से पूर्व ही यह हादसा हो गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा में सपना चौहान (26) वर्ष निवासी नईगंज जौनपुर, अतुल चौहान (24), रागिनी सिंह (26), पिता अरुण कुमार सिंह (52) वर्ष, निवासी नदी रामपुर थाना मड़ियाहूं जौनपुर सभी का प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया. घायलों में शामिल युवा अपने अभिभावकों के साथ पीसीएस प्री की परीक्षा देने सारनाथ जा रहे थे. कोहरे की वजह से इनकी बाइकें आपस में टकरा गई थी.