लखनऊ में हुआ ‘युवा कुंभ’ का आगाज
अगले साल जनवरी में संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले कुंभ (Kumbh) से पहले उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में पांच कुंभ कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसके तहत आज से लखनऊ में युवा कुंभ की शुरुआत हो रही है।
दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में संगीत, सिनेमा और खेल जगत के सितारे शिरकत करेंगे। इससे पहले मथुरा, वृंदावन में विचार कुंभ और अयोध्या में समरसता कुंभ का आयोजन हो चुका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी प्रयागराज कुंभ के आयोजन को दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बनाने की मुहिम में लगे हैं। योगी सरकार की इसी मुहिम के तहत उत्तर प्रदेश के अलग अलग स्थानों पर 5 वैचारिक कुंभ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन विचार कुंभ कार्यक्रमों में चौथा ‘युवा कुंभ’ 22 और 23 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहा है।
Also Read : भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए गठबंधन को तैयार शिवपाल
लखनऊ के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में दो दिनों तक चलने वाले ‘युवा कुंभ’ में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक समेत राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र के साथ-साथ खेल, कला, उद्योग और फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियां जुटेंगी। यूपी सरकार और लखनऊ विश्वविद्यालय की पार्टनरशिप में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने संघ में युवा प्रचारक रह चुके शत्रुरुद्र प्रताप को सौंपी है।
कुंभ को धमाकेदार बनाने के लिए खास…
कुंभ को हिन्दू धर्म और भारतीय परंपरा की भव्यता के एक ब्रांड के तौर पर पेश करने की कोशिश मे जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शीर्ष नेतृत्व ने पांच विचार कुंभ कार्यक्रमों का फैसला किया था। इन विचार कुंभ कार्यक्रमों के जरिए सरकार कुंभ की धार्मिक आध्यात्मिक परंपरा और सामाजिक सरोकार के मुद्दों पर विमर्श के साथ साथ कुंभ का प्रचार करना चाहती है।
इस कड़ी में पहला ‘पर्यावरण कुंभ’ वाराणसी में, दूसरा ‘मातृशक्ति कुंभ’ वृन्दावन में और तीसरा ‘समरसता कुंभ’ अयोध्या में आयोजित किया जा चुका है। इसके बाद चौथा ‘युवा कुंभ’ लखनऊ में आयोजित हो रहा है और आखिरी कार्यक्रम ‘सर्वसमावेशी कुंभ’ के नाम से 30 जनवरी को प्रयागराज में आयोजित होना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)