क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर मार्केटिंग कर्मचारी को लूटनेवाले पांच डकैत गिरफ्तार

0

वाराणसी के शिवपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को लूट और डकैती में शामिल पांच बदमाशों को चांदमारी अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से लूटी गई और घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल और तीन लाख रुपये बरामद किये हैं. इन पांचों ने 29 दिसम्बर को स्टील की की एजेंसी के कर्मचारी को अपने को क्राइम बांच पुलिस बताकर तीन लाख रुपये की लूट की थी. घटना में पांच लोग शामिल थे इसलिए डकैती का मुकदमा भी दर्ज किया गया था. डीसीपी वरूणा जोन अमित कुमार और एसीपी अमित सक्सेना ने शनिवार को अपने कार्यालय में डकैतों को मीडिया के सामने पेश किया.

Als0 Read : पत्रकार नहीं दलाल है Deepak Chaurasia – सपा

आजमगढ़, चंदौली, चोलापुर और कैंट के रहनेवाले हैं लुटेरे

डीसीपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों में चोलापुर थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के अभिजीत कुमार मिश्रा व विकास कुमार मिश्रा, कैंट थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम सिकरौल के रामधेश्याम मास्टर बाबा, आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के बड़कापुर तरया के राज सिंह, चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के मनीयारपुर के राजीव पाठक हैं. राजीव सारनाथ क्षेत्र के हवेलिया में रहता है.
उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को दो मोटरसाइकिल पर सवार इन पांचों बदमाशों ने नटिनियादाई मंदिर के पास मार्केटिंग कम्पनी के कर्मचारी सोनू यादव को रोक लिया. अपने को क्राइम ब्रांच पुलिस बताते हुए उसे धमकाने लगे. इसके बाद उसके पिट्ठू बैग में रखे तगादा के तीन लाख रूपये और उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी.

पहले कर ली थी रेकी, फिर दिया घटना को अंजाम

कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस लूट और डकैती का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज की जांच और मुखबिर की सूचना पर पांचों को पकड़ा गया. पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि उन्होंने पहले पता लगा लिया था कि सोनू यादव लंका थाना क्षेत्र के नुआंव स्थित स्टील एजेंसी के मार्केटिंग का काम करता है. वह रोज रूपयों की वसूली करके जाता है. उसकी रेकी कर ली गई थी. इसके बाद उन्होंने योजना के मुताबिक उसका पीछा किये और नटिनियादाई के पास रोक लिया. अपने को क्राइम ब्रांच की पुलिस बताते हुए उसे अपनी मोटसाइकिल पर बैठा लिया. सोनू की मोटरसाइकिल विकास मिश्रा ने ले लिया. हमलोग सोनू को कुछ दूर तक ले गये. आगे जाकर उसे मारपीट कर उतार दिया. नोटों से भरा उसका पिट्ठू बैग और मोटरसाइकिल लेकर भाग निकले. आगे पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तो हमलोग भोजूवीर रोड आये और चाय की दुकान पर रूक गये. शनिवार को रूपये का बंटवारा करने नटिनियादाई पर पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस ने हम सभी को पकड़ लिया. पुलिस इन बदमाशों के अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है. पता चला है कि इनमें तीन पहले भी लूट और चोरी में शामिल रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More