प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की डिटेल्स का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। फाइनली प्रभास दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर प्रोजेक्ट K की पहली झलक सामने आ गई है।
‘प्रोजेक्ट के’ का नाम रिवील
गुरुवार को निर्माताओं ने सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में इसकी पहली झलक दिखाते हुए इसका नाम भी रिवील किया। इस फिल्म का नाम कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD) रखा गया है। फिल्म की पहली झलक में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास को फ्यूचर की दुनिया में दिखाया गया है। ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें दीपिका, अमिताभ और प्रभास को युद्ध जैसी स्थिति में वॉरियर के रूप में दिखाया गया है। कल्कि 2898 AD 2024 में रिलीज़ होगी
कौन है ‘कल्कि’
नाग अश्विन ने ‘प्रोजेक्ट के’ बेहद अलग अंदाज में सबके सामने पेश किया है। सेन डिआगो कॉमिक कॉन 2023 में ‘प्रोजेक्ट के’ को बड़े आकर्षक तरीके से पेश किया गया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, ‘कल्कि’ भगवान विष्णु के दसवें या अंतिम अवतार माने जाते हैं। जब कलयुग का अंत होगा, धर्म को नुकसान होगा और बुरी शक्तियां हावी होने लगेंगी, तब ‘कल्कि’ आएंगे। बुरी ताकतों से लड़कर वे नए युग की शुरुआत करेंगे।
अलग दुनिया में नजर आए….
सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट के दौरान मेकर्स ने खुलासा किया कि प्रोजेक्ट K का मतलब काल्कि 2898 AD है। प्रोजेक्ट K के इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास भविष्य की दुनिया में दिखाई दे रहे हैं और युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।
नाग अश्विन ने किया है डायरेक्शन…
प्रोजेक्ट K का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है। उन्होंने पहले इस फिल्म के बारे में कहा था, ‘इंडिया में अब तक बेस्ट सुपरहीरो फिल्में लिखी गई हैं। हमें लगता है कि हमारी फिल्म इसे सामने लाने और दुनिया के साथ शेयर करने का एक मौका देता है और कॉमिक-कॉन हमें अपनी कहानी को इंटरनेशनल ऑडियंस के सामने दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म देता है।
कब रिलीज होगी फिल्म….
प्रोजेक्ट K के मेकर्स ने सैन डिएगो कॉमिक-कॉन इवेंट में फिल्म की पहली झलक के साथ रिलीज का भी खुलासा किया। प्रभास की ये फिल्म बीते साल से चर्चा में बनी हुई है, लेकिन फैंस को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि प्रोजेक्ट K 2024 में रिलीज होगी।
फिल्म की स्टार कास्ट…
प्रोजेक्ट K से प्रभास के बाद अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के लुक सामने आ चुके हैं। इनके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, साउथ एक्टर सूर्या और कमल हासन भी हैं। प्रोजेक्ट K का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है। उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। वहीं, प्रोडक्शन वैजयंती मूवीज के तहत असवानी दत्त कर रहे हैं।
Also Read : 4.6 सेमी की स्पीड से बढ़ रहा गंगा का बढ़ा जल स्तर, घाटों से टूटा संपर्क