मुंबई में शुरू पहली AC लोकल ट्रेन, जानिए ट्रेन की खासियत

0

मुंबई में क्रिसमस के ख़ास मौके पर सोमवार को देश की पहली एसी लोकल ट्रेन मुंबई के बोरीवली स्टेशन से चर्चगेट के लिए रवाना हुई। 12 बोगियों की इस ट्रेन का किराया सामान्य लोकल के फर्स्ट क्लास के किराए से थोड़ा ज्यादा होगा। एसी ट्रेन होने की वजह से इसमें भीड़ ज्यादा होने के आसार हैं, इसलिए उसे कंट्रोल करने के लिए इसमें बाउंसर तैनत किए गए हैं। कुछ दिनों पहले रेलवे ने इसके सभी ट्रायल और चेक पूरे किए थे। बता दें कि मुंबई के लोग पिछले 5 साल से एसी लोकल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

Also Read: कुमार विश्वास : AAP सोशल सेल का सदस्य दे रहा गालियां!

जानिए ट्रेन की खासियत

इनमें राजधानी एक्सप्रेस के कोच की तरह बड़ी सिंगल विंडो लगाई गई है। कोच का इंटीरियर पिछले साल मुंबई को दी गई नई लोकल कोच जैसा है। कोच में लगी सीट नीले और ग्रे रंग की हैं। इन्हें पहले से ज्यादा आरामदेह बनाने का दावा किया गया है। दो सीटों के बीच की जगह भी बढ़ाई गई है, ताकि भीड़ ज्यादा होने पर पैसेंजर्स सीटों के बीच आराम से खड़े रह सकें। कोच में खड़े होकर चलने वाले यात्रियों को सहारे के लिए ऊपर लगे हैंडल भी इस तरह बनाए गए हैं कि एक हैंडल दो यात्री पकड़ सकें। दरवाजे के बीच में लगे स्टील पोल को भी नई शेप दी गई है, ताकि इसे एक साथ ज्यादा पैसेंजर्स पकड़ सकें। इस ट्रेन की मैक्सिमम स्पीीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इसमें 5964 पैसेंजर्स की कैपिसिटी होगी।

11 नॉर्मल लोकल ट्रेन होंगी रद्द

जहां एक ओर एसी लोकल चलने की खुशी है, वहीं दूसरी ओर आम यात्रियों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। दरअसल, इस एसी ट्रेन को 11 नॉर्मल लोकल ट्रेन के बदले चलाया जा रहा है। इनमें से 8 सर्विस चर्चगेट से विरार और 3 सर्विस चर्चगेट से अंधेरी के बीच चलाई जाएगी। ये सभी तेज लोकल होंगी, जबकि धीमी लोकल के तौर पर सिर्फ एक सर्विस महालक्ष्मी से बोरीवली के बीच चलाई जाएगी।

Also Read: शेर का बेटा हूं मैं रोता नहीं : तेजस्वी

ट्रेन में तैनात होगे बाउंसर

मुंबई लोकल से हर दिन कई लाख लोग यात्रा करते हैं। एसी लोकल ट्रेन के शुरू होने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें ट्रैवल करने की सोचेंगे। ऐसे में इसमें काफी भीड़ हो सकती है। इसे कंट्रोल करने के लिए रेलवे की ओर से ट्रेन में बाउंसर तैनात करने का प्लान बना रहा है। आपको बता दें कि 12 डिब्बों की लोकल ट्रेन में पीक आवर्स में 6 हजार से ज्यादा लोग ट्रैवल करते हैं।

मुंबई लोकल में यात्रिओ की संख्या  

मुंबई लोकल में हर रोज 65 लाख से ज्याादा लोग सफर करते हैं। इसमें भी अकेले वेस्टीर्न लाइन पर 35 लाख पैसेंजर्स हैं और इस लाइन पर 37 स्टेशन पड़ते हैं। एसी लोकल को सबसे पहले इसी लाइन पर चलाया जा रहा है।

Also Read: सट्टा बाजार में यूपी में ‘कमल’ का भाव तेज, BSP सबसे पीछे

दिल्ली मेट्रो जैसा होगा किराया

एक रेलवे अफसर के मुताबिक, एसी लोकल का किराया दिल्लीं मेट्रो जैसा ही होगा। इसका सिंगल टिकट का चार्ज मौजूदा मुंबई लोकल की फर्स्टत क्लातस टिकट के बराबर होगा। मंथली पास का किराया मौजूदा फर्स्टस क्ला स पास से करीब 1.5 गुना ज्याबदा होगा।

स्टेशनों पर बढ़ाई जाएगी सिक्युगरिटी

मुंबई के लिए सरकार ने 370 एस्केलेटर्स को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा सिक्युारिटी को बेहतर बनाने के लिए सभी ट्रेनों और स्टेशनों पर CCTV भी लगाए जा रहे हैं।

साभार: (www.dainikbhaskar.com)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More