आम्रपाली ग्रुप और रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए करार में साढ़े छह करोड़ रुपयों की फेराफेरी में अब क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ दोनों कम्पनियों के बीच हुए करार के बीच धोनी को तीन दिन के लिए उपलब्ध कराने की शर्त भी थी।
आम्रपाली ग्रुप और रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ था करार:
दरअसल, आम्रपाली ग्रुप ने रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 6 करोड़ 52 लाख रुपये दिए, जो अवैध डायवर्जन था। यह पैसा घर खरीदारों का था। आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी ने बिना किसी आधिकारिक प्रस्ताव के रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड से करार किए। वहीं ये शर्त भी रखी कि रिति स्पोर्ट्स कंपनी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को ग्रुप के लिए तीन दिन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: आरोपों से दुखी आजम खान ने कहा, ‘मुझे पुलिस एनकाउंटर में क्यों नहीं मरवा देते?’
आम्रपाली ग्रुप के ब्रैंड ऐंबेसडर रह चुके हैं धोनी:
ये मामला साल 2009 से लेकर साल 2015 के बीच का है। 24 नवंबर 2009 को हुए करार में लिखा हुआ था कि क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी रिति स्पोर्ट्स के रिप्रजेंटेटिव के साथ आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि धोनी आम्रपाली ग्रुप के ब्रैंड ऐंबेसडर रह चुके हैं।