Bihar News: अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. यही कारण है कि अपराधों का सिलसिला थमने की बजाय और बढ़ता ही जा रहा है. एक ऐसा ही मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रहा है. वहां कंकडबाग थाना क्षेत्र में चार दबंगों ने दिनदहाड़े फायरिंग की. इसके बाद एक मकान को अपना निशाना बनाते हुए घर के अंदर जा घुसे. मामले की भनक लगते ही मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस ने एसटीएफ की मदद से मकान के चारों तरफ से घेराबंदी की. साथ ही अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम ने आस-पास की दुकानों को तक बंद करा दिया. पुलिस टीम से खुद को घिरता देख चारों बदमाश मकान में छिपकर बैठ गए.
सरेंडर की धमकी देकर दबोचा
खबरों के मुताबिक, ये मामला रंगदारी का बताया जा रहा है जिसके चलते आरोपियों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए उसमें दाखिल हो बैठे. काफी समय बीत जाने के बाद बदमाशों के घर से बाहर ना निकलने पर पुलिस टीम ने उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी. इसके बावजूद बदमाशों की तरफ से किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया ना आने पर पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर लोगों को अपने घरों से बाहर ना निकलने की अपील की. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद भारी मात्रा में तैनात पुलिस बल ने मकान में घुसकर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
दो-दो कर चारों को दबोचा
घटना स्थल पर मौजूद एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि तीन मंजिला मकान में घुसे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी देर तक दबिश देने में जुटी रही. मौके की नजाकत को देखते हुए पहले दो अपराधियों को धर-दबोचा गया. इसके बाद बाकी बचे दो अपराधियों को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. पकड़े गए इन आरोपियों से सख्ती के साथ पुलिस टीम फायरिंग मामले में पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ये पता लगाने में जुटी हुई है कि ये अपराधी इस घर में क्यों घुसे थे और किन कारणों के चलते उन्होंने ताबड़तोड़ गोलीबारी की.