यूपी सरकार का एक्शन : अखिलेश यादव पर FIR दर्ज, इस वजह से हुई कार्रवाई…
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
लखनऊ पुलिस ने सोमवार देर रात, अखिलेश यादव और पार्टी के 28 अन्य नेताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रदर्शन का नेतृत्व किया था, जब पुलिस ने उन्हें कन्नौज की ओर बढ़ने से रोक दिया था, जहां वे किसान यात्रा की अगुवाई करने वाले थे।
इको गार्डन में अखिलेश को करीब पांच घंटे तक हिरासत में रखा गया।
अखिलेश के हिरासत की खबर फैलते ही विभिन्न जिलों में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पुलिस क साथ झड़प की।
अधिकारियों ने बताया कि कमिश्नरेट में धारा 144 लागू थी इसके बावजूद धरना-प्रदर्शन करने पर पूर्व मुख्यमंत्री समेत उनके साथ मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सभी को हिरासत में लेकर पुलिस ने इको गार्डन भिजवाया गया था।
फिर देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री व उनके साथ लाए गए लोगों को छोड़ दिया गया था।
यह भी पढ़ें: बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, लगाए ये बड़े आरोप...
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा में बगावत, 5 विधायकों ने की अखिलेश यादव से मुलाकात
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]