मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसा : अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

0

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार की शाम को हुए कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसा मामले में रविवार को जीआरपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जीआरपी चौकी इंचार्ज खतौली अजय सिंह की ओर से रेलवे एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मुजफ्फरनगर के खतौली में शनिवार की शाम को कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें रविवार को प्रदेश शासन के मुताबिक, 24 लोगों की मौत और 156 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। जहां ट्रेन हादसाग्रस्त हुई थी वहां पर पटरी खराब होने के नाते मरम्मत की जा रही थी, लेकिन चेतावनी का बोर्ड नहीं लगा था।

उसी ट्रैक पर गुजरीं दर्जनों ट्रेन

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दर्जन भर ट्रेनें धीमी रफ्तार से गुजर गई थी, लेकिन उत्कल एक्सप्रेस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते ट्रेन हादसा हुआ। यही नहीं ट्रेन की दो बोगी बगल के ही एक घर में जा घुसी। इस घर के एक बुजुर्ग इस हादसे में घायल हो गए हैं।रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रेल हादसे के जांच के आदेश दिए हैं। वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को प्रथम दृष्टया साक्ष्यों के आधार पर आज (रविवार) ही जबावदेही तय करने के निर्देश दिए हैं।

Also read : वीडियो : पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 8 की मौत 50 से ज्यादा  घायल

रेलवे विभाग जिम्मेदार

उधर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रेलवे बिजाया मिश्रा ने खतौली रेल हादसे के लिए विभाग को ही जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा, “हादसे के वक्त मरम्मत कार्य चल रहा था। इस कार्य में देरी और लापरवाही बरती गई। मौके का निरीक्षण करने से पता चला है कि ट्रैक को बदलने का काम चल रहा था। ट्रेन को कॉशन दिया गया था अथवा नहीं, ये जांच का विषय है।”

दोषियों पर होगी कार्रवाई

रेल हादसे का शिकार हुए घर के मालिक जगत सिंह ने कहा, “यह हादसा नहीं हत्या है। उनके नौकर ने डेढ़ महीने पहले ही पटरी क्रैक होने की सूचना दे दी थी। रेलवे प्रशासन ने मरम्मत करने की बात कही थी। इसके बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया।”

बहुत पहले दी स्थानीय निवासी ने दी सूचना

उन्होंने कहा, “उनके पास इसका सबूत भी है। यह बात पेपर में भी छपी थी और उसकी कटिंग भी है। इस हादसे में उनका घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। रेलवे मुआवजा दे वरना वह रेलवे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।”

Also read : ‘स्वर्णिम काल’ जैसे बीते मोदी सरकार के 3 साल : अमित शाह

रेल हादसे के बाद जहां कई लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य में मदद की, वहीं ऐसे संवेदनहीन लोग और अराजक तत्व भी दिखे, जो मौके का फायदा उठा लूटपाट करने से बाज नहीं आए।

यात्रियों के सामान लूट ले गए लोग

बताते हैं कि देर रात ढाई बजे कुछ लोग हादसाग्रस्त ट्रेन के एसी कोच पर पथराव कर कोच में घुस गए और यात्रियों के बैग, अटैची व अन्य सामान लूट ले गए। पुलिस फोर्स जब कोच के अंदर पहुंचा तो वहां एक भी बैग या कोई अन्य सामान नहीं मिला।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More