बवाल और हंगामा मचाने पर सपा सांसद समेत 46 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
प्रयागराज में कानून की धज्जियाँ उड़ाने के मामले में प्रशासन ने सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद नागेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत 46 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। इस दौरान एसएसपी नितिन तिवारी ने साफ़ कहा है कि कानून का मजाक उड़ाने वालों को बिलकुल बक्शा नहीं जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव को प्रयागराज आने से रोके जाने के बाद सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में ख़ासा रोष मंगलवार को देखने को मिला था।
Also Read : …आखिर कौन है ये पुलिस अफसर जिसने अखिलेश का रास्ता रोक दिया ?
शासन और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने के चलते कार्यकर्ता जिले के बालसं चौराहे पर धरने पर बैठ गये थे। इस कार्यकर्ताओं और छात्र नेताओं ने जाम लगाकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
Also Read : सपा और बसपा का डेलीगशन राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा
वहीं पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया। इतना ही नहीं सपाइयों को हटाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। बता दें कि इस दौरान सपा सांसद धर्मेंद्र यादव और पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव घायल हो गये।
एसएसपी नितिन तिवारी ने अब साफ़ शब्दों में ये बता कह दी है कि जिले में अराजकता फ़ैलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसी के चलते सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद नागेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत 46 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि यह मुकदमा बिना अनुमति जुलूस निकालने से लेकर तोड़फोड़ और पथराव के चलते दर्ज किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)